दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखा गया. लंबे समय बाद खिली चटख धूप ने क्षेत्रवासियों को शीतलहर से बड़ी राहत दी है. दिन की शुरुआत पहले की तरह ही कनकनी और हल्के कोहरे के साथ हुई, लेकिन करीब साढ़े सात बजे बाद आकाश में छिटपुट बादलों के बीच धूप निकल चला था, फिर भी बह रही पछुआ हवाओं से कनकनी बनी रही. लेकिन, जैसे -जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे सूर्य की तेज धूप के साथ बादल छंट गये और आसमान साफ होने के साथ हवा की गति भी काफी धीमी हो गयी थी. दिन के 10 बजे बाद लोग छतों पर व घर से बाहर निकलकर धूप का भरपूर आनंद लिया. फसलों सहित पशु-पक्षियो ने भी राहत की सांस ली. कई दिनों बाद निकला चमकदार धूप वातावरण में मौजूद ठंडक को काफी हद तक कम कर दिया था, जिससे बाजारों में भी रौनक लौटती दिखी. साथ ही पिछले कई दिनों से ठप पड़े कामकाज में तेजी भी देखी गयी. लोगों में चर्चा थी कि काश! अब हर दिन इसी तरह धूप निकले तो ठंड से काफी हद तक निजात मिल जायेगी. लेकिन, शाम ढलते ही पारा गिरने से कनकनी बरकरार रही. चर्चा थी कि रात के समय हवा में नमी बढ़ने और तापमान कम होने से ठंड का असर दोबारा बढ़ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

