भभुआ ग्रामीण. चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में सेंटर पर एमडीएम के लिए खाना तैयार करने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, झुलसा युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव निवासी राम प्रवेश का पुत्र रूपेश कुमार बताया जाता है. सदर अस्पताल में पीड़ित रूपेश कुमार ने बताया कि वह जगरिया में सेंटर पर रोज की तरह खाना बना रहा था. केंद्र पर तैयार एमडीएम के खाने को स्कूलों में सप्लाइ की जाती है. सुबह सोमवार को वह चावल बनाने के लिए पानी गर्म कर रहा था, तभी डेगा का गर्म पानी उसके शरीर पर गिर गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद साथ में काम करने वाले सहयोगी उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर आये, जहां भर्ती कर उसका इलाज चल रहा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

