नुआंव. शुक्रवार की दोपहर कुछिला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव में यूपी के वाराणसी से बाइक से आये दो अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी, जिसमें लगभग 25 वर्षीय युवक सुमित राय पिता झब्बू राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के दौरान घर के अंदर मौजूद परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए दो में से एक अपराधी को घटना स्थल पर दबोचते हुए जमकर धुनाई के बाद पुलिस को बुला अपराधी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस द्वारा घटना स्थल से दो पिस्टल, एक कारतूस व दो खाली खोखा बरामद किया गया है. गोली लगने के बाद घायल युवक को चिकित्सकों ने जहां प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया, वहीं घटना स्थल घर पहुंची पुलिस द्वारा घायल आरोपित को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, बेहोशी की अवस्था में पकड़े गये आरोपित की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार विश्वजीत सिंह पिता सुनील सिंह वाराणसी सुसुवाही का रहने वाला बताया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला से एफएसएल व डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंच दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश तेज कर दी है. गोली की घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बाइक से आये दोनों अपराधियों द्वारा गांव पहुंच ग्रामीणों से झब्बू राय के घर का पता पूछा गया, गांव में दो झब्बू राय होने के कारण अपराधियों ने उनके बेटे सुमित का नाम पूछते हुए घर को चिह्नित करते हुए बाइक से पहुंच सुमित से मिलने को कहा गया. परिजनों ने उन्हें घर के अंदर बिठाया व छत पर रहे सुमित राय को नीचे बुलाया गया. सहां सुमित के नीचे पहुंचते ही अपराधियों द्वारा कमर से पिस्टल निकाल गोलियां चला दी गयीं. बेटे के ऊपर फायरिंग होते देख पिता व परिजन दोनों से भिड़ गये, जिससे अपराधियों का निशाना चूक गया और एक गोली सुमित की जांघ में लग गयी. इधर, परिजनों के प्रहार से खुद को घिरता देख मौके से एक अपराधी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे विश्वजीत को परिजनों ने पकड़ कर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया. क्या कहती हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा मौके से दो पिस्टल, एक कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया है. आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है. घटना स्थल पर एफएसएल व डीआइयू की टीम अनुसंधान कर रही है. गोली की घटना को अंजाम किन कारणों से दिया गया, उसकी जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

