मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ पथ स्थित बघिनी नहर के समीप शनिवार की देर शाम सीएनजी ऑटो व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक सवार सहित ऑटो में सवार कुल छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बाइक सवार सहित तीन लोगों को रेफर किया गया. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के लरिया गांव निवासी देव कुमार राम के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व घायलों में बाइक सवार लरिया गांव निवासी रमाकांत राम के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं. जबकि, ऑटो सवार घायलों में जमुआव गांव निवासी जगरोपन साह के 22 वर्षीय पुत्र सतेंद्र प्रसाद, प्रमोद साह के 22 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार, रामेश्वर खरवार के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, कोमल साह की 45 वर्षीय पत्नी कलावती देवी व कोमल साह के 22 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शामिल हैं. इनमें बाइक सवार सुमित कुमार, ऑटो सवार सतेंद्र साह व ब्रजेश कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, लरिया गांव से बाइक सवार दो चचेरे भाई अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए मोहनिया के डड़वा शनिवार की देर शाम करीब 9:10 बजे जा रहे थे, तभी बघिनी नहर से 100 मीटर पहले ही एक स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर बाइक सवार आगे निकले कि मोहनिया की तरफ से तेज गति से जा रहे एक सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससें दोनों वाहन सड़क पर ही पलट गये. इसमें बाइक चला रहे नीतीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठे सुमित कुमार व ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लायी, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. # मृतक युवक ने होमगार्ड के लिए भरा था फॉर्म मोहनिया के रामगढ़ पथ स्थित बघिनी नहर के समीप शनिवार की देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना में लरिया के नीतीश की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जानकारी के अनुसार नीतीश ने होमगार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसकी यह अरमान मौत के साथ दफन हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार चचेरा भाई सुमित भी गंभीर रूप से घायल है, जिसकी बीए की परीक्षा चल रही है. सोमवार को दुर्गावती के बिछिया कॉलेज में परीक्षा भी है, लेकिन दुर्घटना में पैर सहित शरीर के कई जगह गंभीर चोट आयी है, जो जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया बाइक और सीएनजी ऑटो की भीषण टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत ही गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. सभी लोगों का इलाज अस्पताल में कराया गया. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है