25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क जाम

सोमवार को सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में घर के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

भभुआ सदर. सोमवार को सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में घर के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत महिला बरहुली गांव निवासी जनार्दन उपाध्याय उर्फ साधु जी की पत्नी चंदा देवी बतायी जाती है. हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही बरतने और घटनास्थल पर विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुलाने की मांग करते हुए दोपहर तीन बजे बरहुली गांव के समीप भभुआ-कुदरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव के घरों के ऊपर से गुजरे 11 हजार करेंट प्रवाहित तार को हटाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार बोला गया, लिखित शिकायत भी की गयी, लेकिन विभाग ने घरों के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार को नहीं हटाया गया. इसके चलते महिला की मौत हुई है, जबकि इसके पहले भी कई बार इसके चलते गांव के लोग करेंट की चपेट में आ चुके हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को उनके द्वारा समझाया गया, लेकिन ग्रामीण विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इससे सड़क जाम रहने से भभुआ कुदरा सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

सिर में बांस छूने से महिला आयी करेंट की चपेट में

हादसे के संबंध में बताया जाता है कि महिला के घर में मकान का काम लगा हुआ था और सेंटरिंग का काम हो रहा था. सोमवार दोपहर तीन बजे वह झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान वह जैसे ही अपना सिर उठाया, महिला का सिर सेंटरिंग के लिए खड़े किये गये बांस से छू गया. लोगों के अनुसार बांस भिंगा हुआ था और उसके मकान के ऊपर से गुजरे 11 हजार तार से छू जाने से बांस में करेंट उतर आया था और जैसे ही महिला का सिर भिंगे बांस से सटा महिला करेंट की चपेट में आ गयी. इस दौरान महिला ने हाथ से सिर को हटाना चाहा, तो करेंट की चपेट में वह बुरी तरह आ गयी और झुलसने से उसकी मौत हो गयी.

= कार्यपालक अभियंता को बुलाने को लेकर ग्रामीण अड़े

महिला की मौत के बाद दोपहर तीन बजे लोगों ने महिला के शव को भभुआ-कुदरा सड़क पर बरहुली गांव के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर आकर गांव के घरों के ऊपर से गुजरे 11 हजार तार को हटाने का आश्वासन दें, लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक ना तो विभाग के कार्यपालक अभियंता ही पहुंचे थे और ना ही कोई शीर्ष अधिकारी. इधर, सड़क जाम कर बैठे लोगों का कहना था कि जब तक कार्यपालक अभियंता नहीं आते है, तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जायेगा. खबर लिखे जाने तक एसडीएम और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच गये थे और जाम छुड़ाने के प्रयास में जुट गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel