भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय के पड़ोसी गांव कसेर के देउरा पहाड़ी पर 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले रुद्र महायज्ञ व पंच अग्नि तपस्या हरि कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार की दोपहर धूमधाम के साथ जलभरी शोभायात्रा निकली गयी. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई, जहां से शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु अपने माथे पर कलश व हाथ में ध्वज लेकर नंगे पांव तपती धूप में करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर भगवानपुर-मसही़ के हिस्से वाली सुवर्णा नदी (सुवरन नदी) के तट पर पहुंचे, जहां घाट पूजन के बाद जल लेकर पुनः सभी श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे. इस दौरान जलभरी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे यज्ञ महाराज की जय, माता मुंडेश्वरी की जय, हर हर महादेव इत्यादि नारे से पूरा रास्ता गुंजायमान रहा. बताया जाता है कि आयोजित रूद्र महायज्ञ व पंच अग्नि तपस्या हरिकथा ज्ञान यज्ञ तीन अप्रैल से प्रारंभ हुई थी, जाे कुल 23 दिनों तक चलेगा. यह महायज्ञ स्वामी प्रदीपानंद जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया है. इसके कथा वाचक मानस बाल विदुषी शिखा तिवारी हैं. महायज्ञ को सफल बनाने में वृंदावन से आये बांके बिहारी जी की गरिमामयी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है