10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मनाशा नदी से एक व्यक्ति शव बरामद, इलाके में सनसनी

शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के आटडीह गांव स्थित शिव मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर कर्मनाशा नदी के उत्तर किनारे एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है

परिजनों ने बताया सुबह से ही घर से थे लापता रामगढ़. शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के आटडीह गांव स्थित शिव मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर कर्मनाशा नदी के उत्तर किनारे एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान यूपी के गाजीपुर जिला, जमानिया थाना क्षेत्र के करमहरी गांव निवासी शिवनाथ बिंद के पुत्र पूरन बिंद के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शाम के वक्त गांव के ग्रामीण नदी के किनारे घास की कटाई को लेकर निकले थे, तभी अचानक नदी के किनारे ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो देखा एक व्यक्ति का शव नदी के किनारे अटका हुआ है. इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में ले शव की पहचान में जुट गयी. कुछ देर बाद पता चला कि मृतक के परिजनों द्वारा जमानिया थाने में सुबह से लापता व्यक्ति का आवेदन दिया गया था. पुलिस द्वारा परिजनों को स्थानीय थाना बुलाया गया, जहां शव की पहचान हो गयी. – मृतक के परिजनों ने बताया मृतक पूरन बिंद मानसिक रूप से बीमार थे, जो सुबह से ही घर से लापता थे. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल सका. इसलिए हम लोगों द्वारा जमानिया थाने में लापता का आवेदन दिया गया था. आवेदन के बाद शाम के वक्त हम सभी को रामगढ़ थाने से सूचना मिली कि एक शव कर्मनाशा नदी में मिला है. हम लोग सूचना के बाद फौरन रामगढ़ थाना आये, जहां पूरन बिंद की पहचान की गयी. उक्त मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कर्मनाशा नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जो यूपी के जमानिया थाना क्षेत्र के करमाहरी गांव का रहने वाला बताया जाता है. परिजनों द्वारा मानसिक बीमार बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel