10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय व थाना गेट के पास सड़क किनारे अतिक्रमण व गंदगी का अंबार

प्रखंड मुख्यालय के पास ही ग्रामीण सरकारी प्रयासों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है

नुआंव. एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं प्रखंड मुख्यालय के पास ही ग्रामीण सरकारी प्रयासों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. प्रखंड की 10 पंचायतों में ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले बीडीओ, अंचल क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने वाले सीओ व नियम कानून बताने वाले थाने के मुख्य गेट के समीप आसपास के ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये नाला व सर्विस सड़क पर मवेशियों के गोबर एकत्र कर उपले पाथे जा रहे, जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव का संदेश धरातल पर प्रशासन के सामने पूरी तरह विफल होते दिख रहा है. अधिकारियों के नजरों के सामने गंदगी और अतिक्रमण की खुली मिसाल देखी जा सकती है. दरअसल, प्रशासन की उदासीनता के चलते गर्रा मोड़ से नुआंव टेढ़ी पुल तक सड़क किनारे गांव के लोगों द्वारा जगह जगह अपने मवेशियों को नाले किनारे रखने सहित लोगों के पैदल चलने वाली सर्विस सड़क पर गोबर का अंबार लगा उपला पाथने का काम किया जा रहा, जिससे आम लोगों का उक्त पथ से गुजरना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे थाना व प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास भी अतिक्रमण कर उपले पाथने का काम पिछले कई माह से कर रहे, जिसे प्रशासनिक पदाधिकारी मूकदर्शक बना देख रहे हैं. युवा समाजसेवी अनुरंजन राय, दीपक यादव, नजर इकबाल आदि कई अन्य लोगों का कहना है कि जब अधिकारी अपने ही कार्यालय परिसर के आस-पास की गंदगी और अतिक्रमण पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं, तो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता की उम्मीद कैसे की जा सकती है. सुबह-शाम मुख्य सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को दुर्गंध व गंदगी के चलते इस राह चलना मुश्किल हो गया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त मामले में पहल करते हुए सड़क किनारे से अतिक्रमण व गंदगी हटवाये जाने की मांग की है. # क्या कहते हैं बीडीओ उक्त संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट का निर्माण होने के कारण थाने के रास्ते कार्यालय आना=जाना हो रहा है, जिससे गंदगी पर नजर नहीं गयी है. 20 दिनों के अंदर मुख्य गेट का निर्माण होने के बाद सड़क किनारे आसपास किये गये अतिक्रमण व गंदगी से लोगों को निजात दिलायी जायेगी. # प्रखंड में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासन की अनदेखी पर उठ रहे सवाल # रामगढ़-बक्सर पथ किनारे नाले व सर्विस सड़क पर गोबर व उपले का लगा है अंबार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel