मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड सात स्थित स्टूवरगंज बाजार में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक आभूषण दुकान में आग लग गयी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया कि हमें फोन से जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गयी है, जब तक लोग आग बुझाते, दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था. इधर, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी, लेकिन स्टूवरगंज में रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ी दुकान तक नहीं पहुंच सकी. इस संबंध में दमकल विभाग के अधिकारी वीरेश कुमार ने बताया हमें देर रात सूचना मिली कि स्टूवरगंज बाजार में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी है. हमने तुरंत दमकल की गाड़ी भेजी, लेकिन बाजार का रास्ता इतना तंग और अवरुद्ध था कि वाहन दुकान तक नहीं जा सका. मौके पर पहुंचने के बाद पाया कि आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

