17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : करेंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के वार्ड आठ में शुक्रवार को सुबह विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के वार्ड आठ में शुक्रवार को सुबह विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान हाटा बाजार निवासी अमर गोंड के 20 वर्षीय पुत्र देवा गोंड के रूप में हुई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है. मौके पर मौजूद लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने में लगे हुए हैं. घटना के संबंध में पता चला है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब देवा गोंड घर के आसपास साफ सफाई कर रहा था. इस दौरान घर के समीप स्थित ट्रांसफाॅर्मर के पास भी सफाई करने लगा. ट्रांसफाॅर्मर से निकले अर्थिंग के तार में विद्युत करेंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना इतनी जल्दी घटित हुई कि लोगों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला, जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक देवा गोंड की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसने भी घटना के बारे में सुना वे तत्काल मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं. आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था देवा : शुक्रवार को साफ सफाई के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से हाटा बाजार निवासी अमर गोंड के 20 वर्षीय पुत्र देवा गोंड की मौत हो गयी. पता चला है कि अमर गोंड के सात पुत्र व एक पुत्री है. आठ भाई बहनों में देवा तीसरे नंबर पर था. लोगों ने बताया कि देवा गोंड मजदूरी का कार्य करता था और पारिवारिक खर्चे में अपना हाथ बंटाता था. लोगों ने बताया कि देवा काफी मिलनसार स्वभाव का था. इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से उनके द्वारा हर संभव मदद की बात कही गयी. लोगों ने बताया कि अमर गोंड के सात बेटों में से किसी की भी शादी अभी नहीं हुई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel