Advertisement
बरात में गोली मार कर नाबालिग की हत्या
हत्या कर शव को फेंका नदी किनारे बरात में आया था नाबालिग युवक चांद : प्रखंड की चौरी पंचायत के अमांव गांव के पास एक 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम प्रखंड के मटियारी गांव की बरात चांद प्रखंड के छोटका गांव में आयी थी. उसी बरात […]
हत्या कर शव को फेंका नदी किनारे
बरात में आया था नाबालिग युवक
चांद : प्रखंड की चौरी पंचायत के अमांव गांव के पास एक 15 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम प्रखंड के मटियारी गांव की बरात चांद प्रखंड के छोटका गांव में आयी थी. उसी बरात में मटियारी गांव का कन्हैया यादव भी आया था.
बताया जा रहा है कि कन्हैया यादव को रात में किसी व्यक्ति द्वारा उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को गांव के बगल में गेहुआनवां नदी की ओर फेंक दिया गया.
चरवाहों ने दी शव होने की सूचना : सोमवार की सुबह जब कुछ चारवाहा अपने पशुओं को नदी किनारे चरा रहे थे, तभी उन्होंने शव को नदी की ओर फेंका देखा. इसके बाद पशुओं को चारा रहे चारावाहों ने शोर मचाया. शोर-गुल सुन कर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये.
इकट्ठा हुए लोगों ने बरात में आये लोग भी शामिल थे. उन्होंने शव की पहचान कर ली. बरातियों ने बताया कि मृतक रामगढ़ प्रखंड के मटियारी गांव का रहनेवाला था. इस घटना की सूचना चांद पुलिस को भी दी गयी. मौके पर पहुंची चांद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया.
हत्या मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात को उक्त 15 वर्षीय नाबालिग बरात में डांस कर रहा था और नर्तकों पर खूब पैसे लुटा रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि रुपये के लिए ही उसकी हत्या की गयी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement