जिला मुख्यालय से अधौरा जानेवाली बसों का टोटा
भभुआ शहर : एक तो गरमी व कड़ाके की धूप और ऊपर से कहीं आने-जाने के लिए सवारी गाड़ियों का टोटा. दोनों की वजह से लोग खासा परेशान हो रहे हैं. सोमवार की सुबह से ही जिला मुख्यालय से अधौरा प्रखंड तक जानेवाली गाड़ियों का टोटा रहा. गरमी व तेज धूप की वजह से लोगों का सड़क पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है, लेकिन वाहनों का इंतजाम करना उनकी मजबूरी थी. गरमी से बचने के लिए सड़कों पर लगाये गये ठेले की ओट में लोग खड़े रहे.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से अधौरा जानेवाले वाहनों में सिर्फ चार बसें ही हैं. ये बसें उक्त प्रखंड की सवारियों को ढोने का काम करती हैं, लेकिन रविवार को तेज लगन होने की वजह से सभी वाहन बरात में चले गये. इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई.