मालगाड़ी हादसा. ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का लिया बयान
Advertisement
जांच के लिए बनी कमेटी
मालगाड़ी हादसा. ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का लिया बयान चार दिनों के बाद सामान्य रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें मोहनिया शहर : मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की जांच करने के लिए मुगलसराय मंडल के सीनियर डीएसओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के […]
चार दिनों के बाद सामान्य रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
मोहनिया शहर : मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की जांच करने के लिए मुगलसराय मंडल के सीनियर डीएसओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय जो कर्मी ड्यूटी में कार्यरत थे, उनका लिखित बयान भी लिया गया है. सूत्रों ने कहा कि जांच टीम इन कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी. मालूम हो कि उक्त स्टेशन के समीप डाउन लाइन के प्वाइंट के दोनों ओर का मुंह खुला था, जिसके कारण ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया था. खाली मालगाड़ी के 6 बोगी इंजन सहित पटरी से उतर गया था और इंजन बिजली के पोल में टकरा गया था.
धीरे-धीरे जा रहीं डाउन लाइन से ट्रेनें : स्थानीय गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास डाउन मेन लाइन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों को सावधानी से गुजारा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार डाउन मेन लाइन में मालगाड़ी से लेकर यात्री ट्रेनों को लिमिट गति से गुजारा जा रहा है, जिसमें रेलवे के साथ-साथ आमलोगों का नुकसान हो रहा है, जिसकी जानकारी देते हुए स्टेशन के उपाधीक्षक सरोज रंजन सिंह ने बताया कि घटना के बाद जब डाउन लाइन चालू किया गया, तो उस समय 10 की स्पीड से गाड़ियों को पार किया जा रहा था, उसके बाद उसे बढ़ा कर 15 किया गया है, वहीं शनिवार को स्पीड को बढ़ा कर 30 कर दिया गया है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि तीन से चार दिनों तक धीमी गति से गाड़ियां चलेंगी व इसके बाद स्पीड बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement