Advertisement
जिला मुख्यालय से अधौरा तक चलेंगी सरकारी बसें
अधौरा से मुख्यालय आनेवाले यात्रियों को होगी सहूलियत भभुआ नगर : उग्रवाद प्रभावित अधौरा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए जल्द ही अधौरा तक के लिए सरकारी बस सेवा शुरू की जायेगी. कैमूर के डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने इस दिशा में पहल करते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बस सेवा की […]
अधौरा से मुख्यालय आनेवाले यात्रियों को होगी सहूलियत
भभुआ नगर : उग्रवाद प्रभावित अधौरा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए जल्द ही अधौरा तक के लिए सरकारी बस सेवा शुरू की जायेगी. कैमूर के डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने इस दिशा में पहल करते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बस सेवा की समुचित व्यवस्था देने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने राज्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिख कर सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की है, ताकि अधौरा प्रखंड के लोग जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच सकें.
डीएम के इस पहल पर अगर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी, तो जल्द ही लोगों को सरकारी बस सेवा का लाभ मिलने लगेगा.सरकारी बस नहीं होने से परेशानी: प्राकृतिक वन संपदाओं व पर्यटन क्षेत्र के लिए मशहूर जिले का अधौरा प्रखंड विकास की मुख्य धारा से अब भी काफी पिछड़ा हुआ है. यात्रियों के आवागमन के लिए फिलहाल मात्र चार बसों का ही परिचालन हो रहा है. जिला मुख्यालय से सुबह नौ बजे, 11 बजे, एक बजे व दो बजे अधौरा के लिए बसें खुलती हैं. सुबह नौ बजे जानेवाली बस शाम को चार बजे अधौरा से वापस आती है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी.
गांवों में जाने के लिए पिकअप का सहारा
जिला मुख्यालय से अधौरा के विभिन्न गांवों में जाने के लिए शहर के कई स्टैंड से पिकअप चलाया जा रहा है, लेकिन बसों सहित पिकअप में क्षमता से अधिक सवारी बैठाये जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं मजबूरी में यात्री वाहनों की छत पर भी यात्रा करने को मजबूर हैं. सरकारी बस सेवा शुरू हो जाने से इस प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं डीएम
जिला मुख्यालय से अधौरा के लिए सरकारी बस सेवा शुरू कराने के लिए राज्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा गया है. अधौरा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. कई सड़कों के निर्माण करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीएम, कैमूर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement