Advertisement
सदर अस्पताल में दलालों का ”राज” मरीजों को भेज रहे निजी क्लिनिकों में!
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में इन दिनों दलाल सक्रिय हैं. वे मरीजों को बहला-फुसला कर निजी क्लिनिकों में भेज रहे हैं. सा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इचांव चांद की अख्तरी बीबी को भी उन्होंने बेवकूफ बनाया. बताया जाता है कि उक्त महिला अपनी मां […]
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में इन दिनों दलाल सक्रिय हैं. वे मरीजों को बहला-फुसला कर निजी क्लिनिकों में भेज रहे हैं. सा ही एक मामला बुधवार को सामने आया.
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इचांव चांद की अख्तरी बीबी को भी उन्होंने बेवकूफ बनाया. बताया जाता है कि उक्त महिला अपनी मां व बहन के साथ नसबंदी के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल में आयी थी. यहां उसे जांच करवाना था, लेकिन दलाल ने उसे कहा कि सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं है.
वह उसे निजी क्लिनिक में ले गयी व निजी क्लिनिक में जांच के लिए चार सौ रुपये ले लिये. पीड़त महिला ने कहा कि दलालों ने उससे अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए टिकट काटने के नाम 10 रुपये भी ठग लिया. सूत्रों ने बताया कि महिला जब निजी क्लिनिक में जांच करा कर अस्पताल में लौटी व ओपीडी में तैनात महिला डॉक्टर को इस बारे में बताया, तो इस गोरखधंधे की पोल खुली.
खुलासा होने पर दोनों भड़क उठीं व वहां से भाग गयीं. अस्पताल में आये कई और मरीजों की शिकायत है कि अस्पताल में महिला दलाल सक्रिय हैं जो भोले-भाले मरीजों को बेवकूफ बना कर रुपये ऐंठ लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement