17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना इन्वर्टर के 24 घंटे मिलेगी बिजली

पहल. यूडीसी योजना से शहर को मिलेगी सुविधा उपभोक्ताओं को एसी के साथ डीसी बिजली मीटर व तार बदलने की बन रही रणनीति भभुआ शहर : बिजली बोर्ड शहर के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में पहल कर रहा है. इसको लेकर (यूडीसी) अनट्रपटेड डायरेक्ट सप्लाई योजना शुरू की गयी है. इस […]

पहल. यूडीसी योजना से शहर को मिलेगी सुविधा

उपभोक्ताओं को एसी के साथ डीसी बिजली
मीटर व तार बदलने की बन रही रणनीति
भभुआ शहर : बिजली बोर्ड शहर के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में पहल कर रहा है. इसको लेकर (यूडीसी) अनट्रपटेड डायरेक्ट सप्लाई योजना शुरू की गयी है. इस योजना में शहर के उपभोक्ताओं को एसी के साथ डीसी बिजली भी मुहैया करायी जायेगी. इस दिशा में मुख्यालय के द्वारा शहर के उपभोक्ताओं की सूची व शहर में बिजली की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है. यह योजना सिर्फ शहर के उपभोक्ताओं के लिए बनायी गयी है. उक्त योजना के तहत बिजली जब तक रहेगी तब तक उपभोक्ताओं को एसी बिजली मिलेगी व बिजली कटने के बाद शहरी उपभोक्ताओं को डीसी बिजली मिलनी स्वत: शुरू हो जायेगी.
इस योजना को शुरू करने के लिए विभाग के द्वारा शहर के उपभोक्ताओं की संख्या व शहर में बिजली की स्थिति के बारे में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गयी है.
बिजली के उपयोग के तरीकों में होंगे बदलाव
डीसी बिजली देने के लिए शहर में प्रवाहित बिजली तार व उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरों या प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल की जा रही बिजली के तरीकों में बदलाव करना होगा. ज्यादातर उपभोक्ता अपने घरों में बिजली जलाने के पिलरों या चापाकलों से अर्थ का तार प्रवाहित कर बिजली का उपयोग करते है. विभाग के द्वारा डीसी बिजली देने पर लोगों को विभाग के प्राप्त अर्थ के तार से ही अपनी बिजली जलानी होगी. विभाग एसी व डीसी बिजली दोनों तरह की बिजली खपत की गणना के लिए अलग-अलग मीटर लगायेगा. इससे एसी की बिजली खपत की जानकारी एसी मीटर व डीसी बिजली की खपत डीसी के मीटर से विभाग को मिलेगी.
लगेगा अरथिंग वायर
शहर के उपभोक्ताओं को अब अपने घरों में बैटरी व इनर्वटर से बिजली जलाने से छुटकारा मिलेगा. अब विभाग घरों में बिना बैटरी व इनर्वटर के ही 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया करायेगी. विभाग ने इस दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में सभी उपभोक्ताओं को इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर से निकलने वाले बिजली तार के साथ अर्थ का तार भी लगाया जायेगा. उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटर की नंबरिंग के साथ- साथ नये बिजली कनेक्शन लेनेवालों को अपने पड़ोसी का बिजली बिल लाने का भी आग्रह किया जा रहा है, ताकि उनके मीटर सीरियल होने के साथ नये उपभोक्ताओं के मीटर नंबर को जोड़ा जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में यूडीसी योजना के तहत शहरी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जायेगी. उक्त योजना में एसी बिजली के नहीं रहने पर विभाग उपभोक्ताओं को डीसी बिजली देगा. इससे उनके घरों में 24 घंटे बिजली रहेगी. डीसी बिजली देने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. डीसी बिजली शुरू करने में विभाग को अर्थ तार व नये मीटर लगाने होंगे. मुख्यालय का आदेश मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही शहर के उपभोक्ताओं को डीसी बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी.
सत्येंद्र कुमार, कार्यपालक अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें