विरोध. प्रमाणपत्रों की जांच के वक्त समाहरणालय में हुई घटना
Advertisement
अनुदेशकों की काउंसेलिंग में हुआ हंगामा, मारपीट भी
विरोध. प्रमाणपत्रों की जांच के वक्त समाहरणालय में हुई घटना रामगढ़ के लाल बहादुर राम को लोगों ने पीटा बहाली के लिए चार सदस्यीय टीम गठित भभुआ नगर : अनौपचारिक अनुदेशकों की बहाली को लेकर गुरुवार को शुरू हुई री-काउंसेलिंग के दौरान समाहरणालय परिसर में जम कर मारपीट हुई. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक सेवा संगठन इस […]
रामगढ़ के लाल बहादुर राम को लोगों ने पीटा
बहाली के लिए चार सदस्यीय टीम गठित
भभुआ नगर : अनौपचारिक अनुदेशकों की बहाली को लेकर गुरुवार को शुरू हुई री-काउंसेलिंग के दौरान समाहरणालय परिसर में जम कर मारपीट हुई. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक सेवा संगठन इस काउंसेलिंग का विरोध कर रहा है. विभाग ने री-काउंसेलिंग के लिए फिर से प्रखंडवार तिथि निर्धारित की है, लेकिन काउंसेलिंग के लिए पहुंचनेवाले लोगों को संघ का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान काउंसेलिंग के लिए पहुंचे रामगढ़ के लाल बहादुर राम के साथ मारपीट की गयी.
काउंटर से उन्हें खींचते हुए परिसर से बाहर ले जाने का प्रयास भी किया गया. संघ के सदस्य समाहरणालय परिसर में सुबह 10 बजे से ही जुटे हुए थे. हंगामे की सूचना पर एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद व थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बार मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू हुई. मजिस्ट्रेट के रूप में पीओ सुनील कुमार गुप्ता की तैनाती की गयी है.
पहले हुई काउंसेलिंग को किया गया रद्द : बीते वर्ष जुलाई में अनौपचारिक अनुदेशकों की बहाली को लेकर काउंसेलिंग की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अनौपचारिक अनुदेशकों की बहाली चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में की जानी है. डीपीओ ददन राम के आदेश पर अनौपचारिक अनुदेशकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. डीइओ रामराज प्रसाद ने बताया कि पूर्व में काउंसेलिंग के दौरान बहाली को लेकर
बनायी गयी समिति की न तो कोई बैठक हुई व न ही अनुमोदन किया गया. प्रमाणपत्रों के सत्यापन के क्रम में भी कागजात में अनियमितताएं पायी गयी हैं. इसके चलते फिर से काउंसेलिंग करायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि अनौपचारिक अनुदेशकों की बहाली को लेकर जिलास्तर पर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी अध्यक्ष, डीपीओ साक्षरता सचिव व डीएम द्वारा मनोनीत एक वरीय उपसमाहर्ता व एक कार्यक्रम पदाधिकारी सदस्य हैं. समिति की न तो कोई बैठक हुई व न ही नियमानुकूल काउंसेलिंग की प्रक्रिया.
री-काउंसेलिंग का विरोध कर रहा अनौपचारिक संघ
काउंसेलिंग के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन
विभाग के मनमाने रवैये के कारण दोबारा करायी जा रही काउंसेलिंग का विरोध जारी रहेगा. पूर्व डीपीओ के आदेश पर काउंसेलिंग करायी गयी थी, लेकिन उनके असामयिक निधन के बाद डीपीओ एमडीएम अमेरिका प्रसाद को प्रभार दिया गया व प्रमाणपत्रों के सत्यापन के नाम पर महीनों गुजर गये. उसके बाद अचानक पूर्व में हुई काउंसेलिंग को रद्द करते हुए फिर से काउंसेलिंग करायी जा रही है. संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा.
मनोहर सिंह, अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष
होगी कार्रवाई
समाहरणालय परिसर में अगर मारपीट की घटना हुई है, तो उसकी प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नियम के विरुद्ध काउंसेलिंग कार्य में बाधा डालनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. जो लोग गलत हैं, वही इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे लोग सरकारी सेवा में जाने योग्य नहीं हैं.
राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीएम कैमूर
चांद, चैनपुर व नुआंव में काउंसेलिंग आज
जबरदस्त हंगामे व संघ के विरोध के बावजूद गुरुवार को चार लोग काउंसेलिंग के लिए पहुंचे. रामगढ़ व भगवानपुर के दो अनुदेशकों ने काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की. गुरुवार को भगवानपुर, रामपुर, अधौरा व रामगढ़ प्रखंड की काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित थी. शुक्रवार को चांद, चैनपुर व नुआंव, 18 फरवरी को दुर्गावती व मोहनिया, 19 फरवरी को कुदरा व भभुआ प्रखंड के अनुदेशकों की काउंसेलिंग की डेट निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement