लापरवाही. मोहनिया के चांदनी चौक में उदासीनता
Advertisement
वार्ड 15 के सभी चापाकल एवं एलइडी बल्ब हुए बेकार
लापरवाही. मोहनिया के चांदनी चौक में उदासीनता वार्ड में लगे 12 एलइडी एवं 6 चापाकल खराब मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत का वार्ड 15 यानी मोहनिया के हृदयस्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक से लेकर पूरे वार्ड में लगे चापाकल एवं एलइडी लाइट खराब पड़े हैं जिससे लोगों को न पानी मिल रहा है […]
वार्ड में लगे 12 एलइडी एवं 6 चापाकल खराब
मोहनिया शहर : स्थानीय नगर पंचायत का वार्ड 15 यानी मोहनिया के हृदयस्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक से लेकर पूरे वार्ड में लगे चापाकल एवं एलइडी लाइट खराब पड़े हैं जिससे लोगों को न पानी मिल रहा है और न रोशनी. लोग नगर पंचायत के विकास के लिए टैक्स देते हैं लेकिन नगर पंचायत में बैठे अधिकारियों को लोगों की सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है. आगामी 2017 में नगर पंचायत का चुनाव है लेकिन इसके मद्देनजर भी वार्ड पार्षद से लेकर नगर पंचायत के अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि उक्त वार्ड मोहनिया के चांदनी चौक से शुरू होता है
जहां प्रतिदिन पांच प्रखंड के लोग आते-जाते हैं लेकिन चापाकल सभी खराब होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है जबकि इस समय ठंड का समय है. एलईडी खराब पड़े हैं जिससे शाम होते ही वार्ड में अंधेरा छा जाता है. लोग इस समय सहमे हुए हैं लेकिन नगर पंचायत को कोई लेना देना नहीं है.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की ने बताया कि चापाकल की मरम्मत करायी जाती है. जिस वार्ड में चापाकल खराब होगा उनकी मरम्मत होगी.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
इस संबंध में वार्ड 15 के पार्षद आसिया खातून ने बताया कि हमारे वार्ड में 12 एलइडी लाइट कई महीनों से खराब पड़ा है. यहां 6 चापाकल हैं वे भी बंद पड़े हैं. इन मामलों को लेकर कई बार नगर पंचायत के अधिकारी से लिखित और मौखिक शिकायत की गयी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चापाकल एवं एलइडी लाइट बंद होने से लोग परेशान हैं. इसमें लापरवाही नगर पंचायत के अधिकारी का है.
क्या कहते हैं लोग
इस संबंध में दुकानदार महेंद्र कुमार ने बताया कि मोहनिया शहर का यह वार्ड मुख्य वार्ड है इसी वार्ड में बाजार आता है लेकिन चांदनी चौक पर लगे चापाकल कई महीनों से खराब पड़े हैं जिससे आम लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं. इससे दुकानदारों को भी परेशानी होती है. इस समस्या को कोई देखने वाला नहीं है. साथ ही चांदनी चौक के पास बना नाला भी कई महीनों से जाम पड़ा है. सफाई भी कभी नहीं होता है जो भी एलईडी लाइट लगे हैं. वो भी खराब है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि चापाकल खराब एवं लाइट खराब के बारे में सभी वार्ड पार्षद को लिखित रूप से सूचना देेने तो कहा गया है. हमें वार्ड 15 के पार्षद के द्वारा कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर मरम्मत करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement