नुआंव में एक बैंक में घुसने के लिए सीढ़ियों पर कतार में खड़े लोग.
Advertisement
बैंक खुलने से पहले ही लगी लंबी लाइन
नुआंव में एक बैंक में घुसने के लिए सीढ़ियों पर कतार में खड़े लोग. चैनपुर : सरकार पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद क्षेत्र के सभी बैंकों में नोट बदलने व जमा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को […]
चैनपुर : सरकार पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद क्षेत्र के सभी बैंकों में नोट बदलने व जमा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी बैंक खुलने से पहले ही बैंकों के सामने लोगों की लंबी कतारें लग गयी थी. भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर, केनरा बैंक केवां, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक चैनपुर सहित क्षेत्र के सभी बैंकों के सामने सुबह साढ़े आठ बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गयी थी. एसबीआई को छोड़ अधिकतर बैंक नोट बदलने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिये. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक बैंक में नये नोट नहीं आने के कारण नोट नहीं बदला जा रहा है.
दुकानों पर पसरा सन्नाटा
नोटों की किल्लत के कारण क्षेत्र के हाटा, चैनपुर, खरिगावां आदि बाजारों में दो दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों के पास रोजमर्रा के सामान खरीदने का पैसे नहीं बचे हैं कि लोग बाजार पहुंचे इसीलिए लोग बाजार के बजाय बैंक का रुख कर रहे हैं. हाटा के प्लाई व्यवसायी धर्मेन्द्र जायसवाल ने बताया कि दो दोनों से दुकान की बोहनी ही नहीं हो रहा है लेकिन क्या करें कोई समाधान भी तो नहीं है.
शादी बनी समस्या
क्षेत्र में इस समय शादियों की धूम है. 9 नवंबर से हजार व पांच सौ के नोट के भारत सरकार द्वारा अचानक बंद कर दिये जाने के कारण शादी वाले घरों में मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. इनके पास रुपये रहने के बावजूद ये शादी के कपड़े, गहने आदि सामानों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. चैनपुर के कमलेश तिवारी ने बताया कि 21 नवंबर को उनकी बेटी की शादी है जिसकी सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अंतिम समय में सरकार का ये फैसला हम पर भारी पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement