मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड से मोहनिया पुलिस ने दो पाॅकेटमारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को सासाराम से दोनों बस से आ रहा थे. बस स्टैंड में उतरने के दौरान एक यात्री की जेब काट ली.इसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
बस स्टैंड में पुलिस के पहुंचते ही दोनों की तलाशी लेने के बाद पाॅकेट से मारे गये 500 रुपये बरामद हुए. दोनों को पकड़ जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार मोहम्मद मोनू और गोविंद पासवान बताये जाते हैं. दोनों चेनारी के रहने वाले बताये जाते हैं.