10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं व्यवस्था दुरुस्त, तो कहीं शिक्षक ही नदारद

चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के 62 मध्य विद्यालय व 67 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण सोमवार को मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा गठित 24 टीमों ने एकसाथ चैनपुर के सभी 129 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस जांच के दौरान कई विद्यालयों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी, तो कहीं जांच का नाम सुन कर […]

चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के 62 मध्य विद्यालय व 67 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण सोमवार को मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा गठित 24 टीमों ने एकसाथ चैनपुर के सभी 129 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस जांच के दौरान कई विद्यालयों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी, तो कहीं जांच का नाम सुन कर शिक्षक नदारद हो गये.
सोमवार जांच टीम के रवाना होने की खबर फैलते ही सभी क्षेत्र के सभी शिक्षक समय से पूर्व ही विद्यालय पहुंच चुके थे. जांच टीमों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और मध्याह्न भोजन के स्वच्छता व गुणवत्ता पर विशेष बल दिया गया. जांच टीम ने मध्याह्न भोजन से संबंधित सभी पंजियों को खंगाला गया. विद्यालय शिक्षा समिति, बाल संसद, शिक्षक अभिभावक बैठक पंजी, पाठ-टीका आदि पंजियों की भी जांच की गयी. इस जांच के दौरान कई विद्यालयों में शिक्षकों के पास पाठ-टीका नहीं पाया गया.
निरीक्षण का नाम सुन प्रधानाध्यापक गायब
मिशन जागृति अभियान के तहत सोमवार को जैसे ही टीम चैनपुर पहुंची शिक्षकों में खलबली मच गयी. जांच के क्रम में जब भगवानपुर के बीइओ प्राथमिक विद्यालय चिताढ़ी पहुंचते उससे पहले ही निरीक्षण का नाम सुन विद्यालय का प्रधानाध्यापक बलकेश्वर प्रसाद विद्यालय से फरार हो गये. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि विद्यालय में पदस्थापित दो अन्य शिक्षक सीता कुमारी व सुग्रीव सिंह पाये गये. उनके द्वारा फरार प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवायी के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही गयी.
विषम परिस्थिति में चल रहे चैनपुर के कई विद्यालय
जिलाधिकारी द्वारा गठित इस टीम द्वारा जांच के दौरान कई बातें उभर के सामने आयीं. जांच दल द्वारा कहीं अनियमितता तो कहीं परेशानी की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि इस प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक विषम परिस्थिति में विद्यालय का संचालन कर रहे हैं.
मध्य विद्यालय चैनपुर का जांच करने पहुंचे बीआरपी सिकंदर आजम व ऋषि कुमार ने बताया कि उनके द्वारा कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर और प्राथमिक विद्यालय लोहरा का निरीक्षण किया गया, जहां जगह का घोर अभाव है. कन्या मध्य विद्यालय में जहां जगह के अभाव में विद्यालय का संचालन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. वहीं पानी से घिरे लोहरा में मात्र दो कमरों मर बच्चों को ठूंसकर पढ़ाया जाता है. यहां जमीन के अभाव के कारण किचन शेड का भी निर्माण नहीं हो पाया है. पानी से घिरे होने के कारण इस विद्यालय तक पहुंचना भी काफी मुश्किल है और पानी के घिरे होने के कारण ही यहां बीस दिनों से मध्याह्न भोजन भी बंद है.
जांच के दौरान पानी में गिरे एपीओ, बैठना पड़ा लुंगी पहन कर
मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत चैनपुर के सभी विद्यालयों का निरीक्षण निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा किया गया. इस दौरान मदुरना पंचायत के चरवाहा विद्यालय में जांच के लिए जा रहे सर्वशिक्षा अभियान के एपीओ ललन विश्वकर्मा अपने मोटरसायकिल सहित सड़क के किनारे स्थित चाट में पलट गये. विद्यालय के शिक्षक अनवर हुसैन अंसारी, रविशंकर कुमार सहित स्थानीय लोगों ने उन्हें व उनके मोटरसाइकिल को चाट से बाहर निकाला. चरवाहा विद्यालय में ही उनके कपड़े सुखाये गये, तबतक उनको लुंगी पहनकर ही बैठना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें