जेनरल बोगी में बैग में रखी मिली शराब
मोहनिया : रविवार की रात सारनाथ से राजगीर को जाने वाली बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में लावारिस बैग से 180 एमएल की विदेशी शराब की 50 बोतलें बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष भरत राम ने बताया कि उक्त ट्रेन में शराब होने की सूचना मिली थी जिसको लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान जनरल बोगी से एक भूरे रंग का बैग बरामद हुआ, जिसमे शराब की बोतलें पायी गयीं. शराब के सेंपल को लेकर थानाध्यक्ष सोमवार की सुबह रेलवे कोर्ट गया के लिए रवाना हो गये.