Advertisement
बिहार बंद को लेकर शहर में कई जगहों पर लगाया जाम, लोग रहे परेशान
भभुआ (सदर) : राज्य स्तर पर आयोजित भाकपा माले के बिहार बंद को लेकर भाकपा माले जिला कमेटी ने भी शिक्षा बचाओ बिहार बचाओ और टॉपर घोटाला के राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए जुलूस निकाल कर शहर के बाजारों को बंद करने की अपील करते हुए एकता चौक को जाम […]
भभुआ (सदर) : राज्य स्तर पर आयोजित भाकपा माले के बिहार बंद को लेकर भाकपा माले जिला कमेटी ने भी शिक्षा बचाओ बिहार बचाओ और टॉपर घोटाला के राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए जुलूस निकाल कर शहर के बाजारों को बंद करने की अपील करते हुए एकता चौक को जाम कर दिया. बिहार बंद व एकता चौक जाम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव विजय यादव ने बंद का समर्थन करते हुए कहा कि टॉपर घोटाले की राजनीतिक संरक्षण की जांच कराने से नीतीश सरकार जान बूझ कर भाग रही है.
टॉपर घोटाला शिक्षा नीति की विफलता का परिणाम है. एकता चौक जाम कर विरोध दर्ज करा रहे नेताओं द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति वापस लेने, शिक्षक कर्मचारियों के खाली पदों को अविलंब भरने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, मैट्रिक इंटर की परीक्षा के पूरे रिजल्ट का पुन: निरीक्षण करने, दलित कमजोर वर्ग की छात्रवृत्ति में की गयी भारी कटौती को वापस लेने आदि कि मांग सरकार से की गयी. एकता चौक जाम करने के बाद भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नगर थाने में अपनी गिरफ्तारी दी.
इस दौरान भाकपा माले के कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, जय प्रकाश निराला, बजरंग बिंद, गीता देवी, बसंती देवी, बाबूलाल राम, राम एकबाल राम, सहित महिला व पुरुष कार्यकर्ता गिरफ्तारी के दौरान नगर थाने में बैठे रहे.
रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, टॉपर घोटाले के विरोध में माले द्वारा आयोजित बिहार बंद का मिलाजुला असर प्रखंड क्षेत्र में रहा. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर पूरे बाजार को भ्रमण किया और दुर्गा चौक को जाम कर दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व बलिराम प्रसाद व विनोद चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विनोद चौरसिया, महंगू राम व ललन राम आदि मौजूद थे
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड स्थित दादर गांव के समीप माले कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. माले कार्यकर्ताओं में दुखी राम प्रखंड सचिव माले के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में रोड पर उतर कर अहले सुबह सड़क जाम कर दिया.
कार्यकर्ताओं का कहना था की टॉपर घोटालों के राजनीतिक संरक्षण की न्यायिक जांच व टॉपर घोटाला के उच्च स्तरीय राजनीतिक संरक्षण, शिक्षा नीति की विफलता और आपराधिक पहलू की समग्र न्यायिक जांच कराओ, जिसमें लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को शामिल करो. कार्यकर्ताओं ने सड़क को लगभग आधे घंटे जाम रखा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खत्म कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement