10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द खुलेंगे कृषि यंत्र बैंक भाड़े पर मिलेंगे संसाधन

कृषि यंत्रों के बिना उन्नत खेती की कल्पना मुश्किल है. लेकिन, सभी किसान महंगे यंत्रों को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. अब ऐसे किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले में कृषि यंत्र बैंक खोले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है. किसानों को किराये पर आधुनिक […]

कृषि यंत्रों के बिना उन्नत खेती की कल्पना मुश्किल है. लेकिन, सभी किसान महंगे यंत्रों को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. अब ऐसे किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले में कृषि यंत्र बैंक खोले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है. किसानों को किराये पर आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराया जायेगा. साथ ही अनुदानित दर पर किसान कृषि यंत्रों की खरीद भी कर सकेंगे.
भभुआ (नगर) : छोटे व कम पूंजी वाले किसान उपजाऊ जमीन रहते अपेक्षित उपज का लाभ नहीं ले पाते. संसाधनों की कमी की वजह से कई किसान चाह कर भी अच्छी खेती नहीं कर पाते. लेकिन, अब ऐसे किसानों को मायूस होने की जरूरत नहीं. अब वे भी आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर अपने खेतों में सोना उपजा पायेंगे. ऐसा देखा जा रहा है कि आधुनिक कृषि यंत्रों के बिना उन्नत खेती करना मुश्किल हो गया है.
अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जो व्यवस्था हो रही है. उससे छोटे किसान भी उन्नत मशीनों के इस्तेमाल से अपनी उपज बढ़ा सकेंगे. इस योजना के तहत जिले में कृषि यंत्र बैंक खोला जायेगा व किसानों को किराये पर मशीन इस्तेमाल के लिए दी जायेगी. कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने को लेकर जिला कृषि विभाग कवायद में जुट गया है.
ट्रैक्टर से लेकर हार्वेस्टर तक मिलेंगे बैंक से
आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी. कृषि यंत्र बैंक से सस्ते किराये पर किसानों को ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पंपसेट व रोटावेटर सहित अन्य यंत्र सहजता से उपलब्ध होंगे. हालांकि शुरुआती दौर में कृषि यंत्रों की सुविधा कम होगी. लेकिन इसका दायरा आगे चल कर बढ़ाया जायेगा.
डीएम होंगे अध्यक्ष
कृषि यंत्र बैंक की स्थापना को लेकर विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है. इस योजना के तहत डीएम इसके अध्यक्ष होंगे. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सचिव व आत्मा निदेशक इसके सदस्य होंगे. कृषि यंत्रों की खरीदारी कृषि निदेशालय द्वारा सूचीबद्ध निर्माताओं या वितरकों से ही करनी है. योजना के तहत स्वीकृत राशि सहायक अनुदान के रूप में बिहार कृषि प्रबंधन सह प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) को विमुक्त की जायेगी.
किसानों को मिलेगा लाभ
कृषि यंत्र बैंक खोले जाने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. इसको लेकर विभाग को पांच आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें एक निरस्त कर दिया गया है. निर्धारित मानदंडों के अनुसार जल्द से जल्द कृषि यंत्र बैंक खोला जायेगा, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके.
भरत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी
कृषि यंत्र खरीदने की भी होगी सुविधा
जानकारी के मुताबिक कृषि यंत्र बैंक से किसानों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ-साथ कृषि यंत्रों को खरीदने की सुविधा भी दी जायेगी. इसका लाभ अधिक किसानों को मिल सके इसके तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर 40 फीसदी अनुदान मिलेगा. अनुदान को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहला 10 लाख रुपये तक के कृषि यंत्र, दूसरा 25 लाख व तीसरी श्रेणी में 40 लाख रुपये तक के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान मिलेगा.
विभाग को मिले पांच आवेदन
कृषि यंत्र बैंक के लिए स्वयं सहायता समूह, पैक्स व्यापार मंडल को प्राथमिकता दिये जाने की बात कही गयी है. वहीं कृषि यंत्र बैंक के लिए विभाग को अब तक कुल पांच आवेदन मिल चुके हैं. इसमें एक आवेदन को त्रुटि की वजह से निरस्त किया जा चुका है. चारों आवेदनों पर स्वीकृति मिलने के बाद ही कृषि यंत्र बैंक खोले जाने की कवायद शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें