भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर दो में रविवार की सुबह एक घर में कुकर फटने से एक 16 वर्षीय युवती जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि रविवार सुबह सात बजे वार्ड नंबर दो के शिव पूजन प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी सोनी खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान उसने चूल्हे पर कूकर में दाल चढ़ा रखा था.
इसी दौरान जब वह कुकर से प्रेशर निकालने का प्रयास कर रही थी, तभी अचानक कूकर तेज आवाज के साथ फट गया और उसकी चपेट में सोनी आ गयी. गरम पानी से झुलसते हुए कूकर के टुकड़ों से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में जख्मी युवती को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.