कुदरा : पछाहगंज के पास रविवार की शाम कंटेनर व बालू लदे ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर में कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से पीएचसी में भरती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार,अनुसार कंटेनर दिल्ली से समान लोड कर ओड़िसा जा रहा था. उसी लेन में आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गयी.
इसमें कंटेनर का चालक केबिन में फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाल पीएचसी में भरती कराया. बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया. चालक यूपी के उन्नाव जिले का अजया टेडा बताया जाता है.थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि कंटेनर में फंसे चालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया है.