मुंडेश्वरी में 24 लाख की लागत से बनेगा रेस्ट हाऊस पहाड़ी वादियों को ध्यान मे रख कर बनाया जायेगा रेस्ट हाउसप्रतिनिधि4भभुआ(ग्रामीण)पर्यटकों की सुविधाओं को देखते और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुंडेश्वरी धाम में प्रशासन रेस्ट हाउस बनाने जा रहा. इस रेस्ट हाउस को बनाने के लिए करीब 24 लाख रुपये की लागत तय की गयी है. इसकी जिम्मेवारी वन विभाग को दी गयी है. पता चला है कि रेस्ट हाउस मुंडेश्वरी की वादियों को देखकर तैयार किया जा रहा, ताकि लोगों को यहां की मनोरम छटा का लुत्फ मिल सके. गौरतलब है कि मुंडेश्वरी धाम जिले का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. यहां बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग घूमने-फिरने आते हैं. पहले के मुताबिक पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इन सब को दुखते हुए वन विभाग ने मुंडेश्वरी धाम के पास पहाड़ी वादियों को ध्यान में रखकर रेस्ट हाउस के निर्माण की योजना बनायी है. जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने इसके लिए 24 लाख की लागत तय की है. खास बात यह होगी कि रेस्ट हाउस मुंडेश्वरी धाम से कुछ दूरी पर पहाड़ी में बनायी गयी नर्सरी के पास ऐसे जगह पर बनायी जायेगा, जहां से पहाड़ी वादियों का नजारा दिख सके. कैसा होगा लुकरेस्ट हाउस का लुक पहाड़ी घरों जैसा होगा. इसे इस अंदाज मे बनाया जायेगा कि लोग सुबह, दोपहर व शाम के बदलते तापमान का आनंद ले सकें. डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि मुंडेश्वरी धाम मे बनने वाला रेस्ट हाउस आगे से गोलाकार व खुला बनाया जायेगा, ताकि लोग खुले वातावरण का आनंद ले सकें. स्थान चयन भी उसी ख्याल से किया गया है.
BREAKING NEWS
मुंडेश्वरी में 24 लाख की लागत से बनेगा रेस्ट हाऊस
मुंडेश्वरी में 24 लाख की लागत से बनेगा रेस्ट हाऊस पहाड़ी वादियों को ध्यान मे रख कर बनाया जायेगा रेस्ट हाउसप्रतिनिधि4भभुआ(ग्रामीण)पर्यटकों की सुविधाओं को देखते और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुंडेश्वरी धाम में प्रशासन रेस्ट हाउस बनाने जा रहा. इस रेस्ट हाउस को बनाने के लिए करीब 24 लाख रुपये की लागत तय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement