Advertisement
पत्रकार सुरक्षा कानून के समर्थन में उठी आवाज
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार कैमूर इकाई ने समाहरणालय पर दिया धरना भभुआ (नगर) : पत्रकार सुरक्षा कानून के समर्थन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के कैमूर इकाई के पत्रकारों द्वारा सोमवार को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ल ने की. धरने […]
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार कैमूर इकाई ने समाहरणालय पर दिया धरना
भभुआ (नगर) : पत्रकार सुरक्षा कानून के समर्थन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के कैमूर इकाई के पत्रकारों द्वारा सोमवार को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ल ने की. धरने के माध्यम से संघ के सदस्यों ने सिवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या पर आक्रोशपूर्ण दु:ख व्यक्त किया.
आये दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले और हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. पत्रकार सुरक्षा कानून को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जल्द से जल्द लागू करने की मांग को लेकर संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब लागू करने, पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने और पत्रकार हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलंब सजा दिलाये जाने, संबंधी मांगों का ज्ञापन डीएम के जरिये मुख्यमंत्री को सौंपा. धरने के माध्यम से जिले के पत्रकारों ने अपने विचार भी व्यक्त किये.
धरने में रवींद्र वाजपेयी, इंद्रदेव सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, मनीष पांडेय, श्रीकांत पांडेय, अभिमन्यु सिंह, सुनील पाठक, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार व विनोद कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement