Advertisement
चोरों ने बंद घर को खंगाला लाखों के गहने-रुपये उड़ाये
घरवाले गये थे गांव, वार्ड नंबर 25 में में बोला धावा चार जून को पूरे परिवार के साथ गांव गये थे हीरालाल गोंड़ भभुआ(सदर) : शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित एक मकान से चोरों ने लैपटॉप व रुपये समेत लाखों रुपये के गहने उड़ा लिये. चोरी की घटना की खबर सोमवार को उस वक्त […]
घरवाले गये थे गांव, वार्ड नंबर 25 में में बोला धावा
चार जून को पूरे परिवार के साथ गांव गये थे हीरालाल गोंड़
भभुआ(सदर) : शहर के वार्ड नंबर 25 स्थित एक मकान से चोरों ने लैपटॉप व रुपये समेत लाखों रुपये के गहने उड़ा लिये. चोरी की घटना की खबर सोमवार को उस वक्त लगी जब घर के सभी अपने गांव से वापस लौटे व पूरे मकान को खाली पाया.
घर के मालिक हीरालाल गोड़ ने चोरी की घटना पर नगर थाने में आवेदन देते हुए बताया कि चार जून को वह सपरिवार अपने पैतृक गांव नखतौल हुए थे. इस दौरान मकान में ताला बंद था.
सोमवार को वह पूरे परिवार के साथ वापस वार्ड नंबर 25 नहर बस स्टैंड स्थित अपने घर पहुंचे, तो घर के बाहरी दरवाजे का ताला टूटा पाया. इसके बाद जब घर में प्रवेश किया तो घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान, बक्सा बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ कर वहां रखे लैपटॉप, बक्से से पांच हजार नकद रुपये, चांदी के बरतन, सोने व चांदी के गहने, सिलाई मशीन, 10 साड़ियां सहित घर के अन्य सामान व लाखों रुपये की चपत लगा दी. चोरी के बाद घर के लोगों ने जब आस पास तलाशा की, तो घर से कुछ ही दूरी पर एक बक्सा बरामद किया गया.
लेकिन, उसमें रखे सामान चोर ले उड़े थे. पीड़ित व्यक्ति द्वारा इस मामले में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement