मोहनिया शहर. इस भीषण गर्मी में शुद्ध पानी के लिए शहर के कई वार्ड में मुहल्ले वासी भटक रहे हैं. भले ही सरकार द्वारा शुद्ध पानी के लिए नलजल योजना से चापाकल लगाया गया है, लेकिन आलम यह है कि देखरेख के अभाव में कई नल जल व चापाकल खराब पड़े हैं, जिससे पानी के लिए शहर वासी परेशान है. मोहनिया नगर पंचायत से मिले आंकड़े के अनुसार शहर में 76 चापाकल लगाये गये हैं, जिसमें 34 चापाकल खराब पड़े हैं. 42 चापाकल चालू हालत में हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि 34 चापाकल खराब होने से पानी के लिए मुहल्ले वासी किस कदर परेशानी झेल रहे हैं. इधर, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब कि मोहनिया नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं, जिसमें करीब 40 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं. लेकिन शहर के कई वार्ड में दलित और महादलित लोग रहते हैं, जहां पेयजल के लिए काफी संख्या में लोग नल जल व चापाकल पर ही आश्रित है. ऐसे में खराब पड़े चापाकल व नल जल को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं. # खराब चापाकल पर हेल्पलाइन नंबर दें सूचना यदि शहर में विभाग द्वारा लगाये गये नल-जल व चापाकल से पानी नहीं मिल रहा है, तो सीधे नगर पंचायत द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8252386252 पर फोन करें. तत्काल खराब नल जल व चापाकल की मरम्मत की जायेगी. इसे लेकर नगर पंचायत द्वारा नंबर जारी कर सूचना जारी की गयी है. इधर, लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत द्वारा सभी चापाकल पर नंबरिंग की जा रही है, ताकि शहर वासी आसानी से खराब पड़े चापाकल का नंबर बता जानकारी दे सकें. # खराब चापाकल को कराया जा रहा ठीक मोहनिया नगर पंचायत स्थित सभी वार्डों में खराब पड़े चापाकल को नगर पंचायत द्वारा चिह्नित किया जा रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 76 चापाकल सरकारी लगाये गये हैं, जिसमें 42 चापाकल तो चालू हालत में है, ऐसे में 34 चापाकल खराब पड़े हैं. उसे ठीक करने के लिए नगर पंचायत द्वारा टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है, जहां पिछले दो दिनों में खराब पड़े 12 चापाकल की मरम्मत कर दी गयी है. ऐसे में बाकी खराब चापाकल की मरम्मत दिन-रात की जा रही है, जो तीन से चार दिनों में खराब सभी चापाकल को ठीक करने का नगर पंचायत द्वारा दावा किया जा रहा है. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि खराब पड़े चापाकल को दो से दो दिन में ठीक कर लिया जायेगा. सभी चापाकलों पर नंबरिंग की गयी है. जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर से लोग आसानी से सूचना दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

