17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 3951 लाभुकों के खाते में भेजे 15 करोड़ 80 लाख 40 हजार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गुरुवार को जिले के आवास योजना के 3951 लाभुकों के खाते में पीएम मोदी ने 15 करोड़ 80 लाख 40 हजार रुपये के किस्त की राशि भेजे.

भभुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गुरुवार को जिले के आवास योजना के 3951 लाभुकों के खाते में पीएम मोदी ने 15 करोड़ 80 लाख 40 हजार रुपये के किस्त की राशि भेजे. इस राशि में कुछ लाभुकों को पहली किस्त, तो कुछ लाभुकों को दूसरी किस्त, तो कुछ लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान शामिल था. गौरतलब है कि अपने बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में आये थे. यहां से उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के साथ पूरे बिहार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों में विभिन्न किस्तों का भुगतान किया. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ग्रामीण विकास विभाग के आवास योजना के एमआईएस पदाधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि आवास योजना प्लस टू में चालू वित्तीय वर्ष और गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किये गये आवासों के लाभुकों को सरकार स्तर से 24 अप्रैल को मधुबनी आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैमूर सहित राज्य के अन्य जिलों के भी आवास योजना के लाभुकों को रिमोट के माध्यम से प्रथम किस्त तथा गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत किये गये लाभुकों को दूसरे तथा तीसरे किस्त का एक मुश्त भुगतान किया गया है. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2024-25 और वित्तीय वर्ष 2025-26 में योग्य पाये गये 1567 लाभुकों को प्रथम किस्त का, 1875 लाभुकों को दूसरे किस्त का तथा 509 लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि का भुगतान रिमोट के माध्यम से ऑन लाइन सीधे उनके खाते में भेजा गया है. गौरतलब है कि पांच मार्च को पूरे बिहार सहित कैमूर के 3202 आवास योजना के लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये के किस्त की राशि का भुगतान पटना से रिमोट के माध्यम से उनके खाते में किया गया था. पांच प्रखंडों को नहीं मिलेगा आवास योजना का लाभ जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के पांच प्रखंडों में किसी भी लाभुक को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवास योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. गौरतलब है कि सरकार स्तर से चालू वित्तीय वर्ष में कैमूर को 1270 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन, इस लक्ष्य में 21 लाभुक आवास योजना का पात्रता नहीं रखने वाले पाये गये हैं. इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष में 1249 लाभुकों को ही आवास दिया जाना है. इधर, सरकार स्तर से निर्धारित लक्ष्य के आलोक में जिले के पांच प्रखंडों अधौरा, दुर्गावती, मोहनिया, नुआंव तथा रामगढ़ में एक भी आवास का आवंटन नहीं किया गया है. इधर, इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि उपरोक्त पांच प्रखंडों में आवास योजना के सूची वित्तीय वर्ष 2022-23 से लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 तक जितने भी योग्य लाभुक थे, उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है. एकमुश्त राशि भेजे गये लाभुकों का प्रखंडवार ब्योरा प्रखंड लाभुकों की संख्या अधौरा 0 भभुआ 421 भगवानपुर 199 चैनपुर 1280 चांद 1020 दुर्गावती 224 कुदरा 408 मोहनिया 18 नुआंव 104 रामगढ़ 83 रामपुर 194

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel