22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह मैजिक व पिकअप पर 15 मवेशी बरामद, 15 पशु तस्कर गिरफ्तार

चेकिंग अभियान चला कर आधा दर्जन मैजिक व पिकअप में भरे 15 मवेशियों के साथ 15 पशु को गिरफ्तार किया है.

कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ सोमवार व मंगलवार को चेकिंग अभियान चला कर आधा दर्जन मैजिक व पिकअप में भरे 15 मवेशियों के साथ 15 पशु को गिरफ्तार किया है. दरअसल, वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सैयद राजा प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडे के कुशल नेतृत्व में सोमवार व मंगलवार को यूपी बिहार बॉर्डर पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया गया. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैजिक व पिकअप में पशुओं को भरकर बिहार ले लाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने बरठीं गांव के समीप घेरेबंदी कर छह पिकअप व मैजिक में भरे 15 मवेशी को बरामद किया, साथ ही 15 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पशु तस्करों में वाहन स्वामी रामदेव यादव ग्राम गोपालपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर, चंदीरक यादव ग्राम टिंकर पर थाना वजीरगंज जिला गया, सूरज कुमार ग्राम सराय रानी थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर, अरविंद यादव ग्राम लखनूडीह थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, उपेंद्र यादव ग्राम चिरैला थाना मुफस्सिल जिला गया, कैलू यादव ग्राम कईयासर थाना मुफस्सिल जिला गया, वाहन स्वामी राजकुमार सिंह ग्राम राईबिगो थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर, रविंद्र कुमार ग्राम हरली खुर्द थाना बोधगया, देवन यादव ग्राम हर्ली खुर्द बोधगया, इबरार अहमद ग्राम बझउवा गोपालपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर, सुंदर यादव ग्राम बुधवल थाना वजीरगंज जिला गया, मनोज कुमार गुप्ता ग्राम कलीचाबाद थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, मुकेश पांडे ग्राम कीरतापुर थाना जकराबाद जिला जौनपुर, पंकज तिवारी ग्राम मोकरी थाना भभुआ, कृष्णानंद तिवारी ग्राम सौखरा थाना चांद के निवासी बताये गये है. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. …यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel