बेटे संग 1200 फुट गहरी खाई में कूदी महिला की मौत, बेटा बचा
भभुआ (कैमूर) : अधौरा थाना क्षेत्र के करमा गांव की रहनेवाली एक महिला शनिवार की शाम अपने सात वर्षीय बेटे के साथ 1200 फुट गहरी खाई में कूद गयी. इसमें महिला की तो मौत हो गयी, लेकिन उसका बेटा बच गया. मृतका की पहचान अधौरा के करमा गांव निवासी बीडीओ सिंह की 36 वर्षीया पत्नी हीरावती देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीन माह पहले हीरावती देवी के बड़े बेट की मलेरिया से मौत हो गयी थी. बड़े बेटे की मौत के बाद महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. शनिवार को घर के पुरुष सदस्य धान का बोझा ढोने में व्यस्त थे.
हीरावती देवी शाम करीब साढ़े चार बजे अपने छोटे बेटे सात वर्षीय कर्तव्य को लेकर घर से निकल गयी और गांव से चार किलोमीटर दूर झारखंड सीमा पर स्थित मनिया घाटी में बेटे के संग गहरी खाई में कूद गयी. इसमें बेटा तो बाल-बाल बच गया, लेकिन महिला की मौत हो गयी. इधर, देर शाम महिला के पति सहित अन्य परिजन घर लौटे तो उसकी खोजबीन शुरू की.
रविवार को परिजन मनिया घाटी पहुंचे, तो खाई से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जब नीचे गये तो महिला को मरा पाया. बच्चे को खाई से निकाला तो वह अपने दादा राम नरेश सिंह को देख फूट-फूट कर रो पड़ा. मृतका के सगे चाचा और मौके पर मौजूद रहे सोहदाग निवासी मलक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना अधौरा थाने को दी गयी, जिसके बाद अधौरा थानाध्यक्ष अमोद कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इस संबंध में अधौरा थानेदार अमोद कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के पिता ने आवेदन दिया है. लेकिन, आवेदन में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.