28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में बिकनेवाले बीजों का नमूना जांच के लिए भेजा जायेगा प्रयोगशाला पटना

भभुआ : जिले में चालू रबी फसलों की बुआई के लिये बाजार में बिकनेवाले बीजों का नमूना जांच के लिये पटना के प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. जिसे लेकर कृषि विभाग ने रबी फसल के विभिन्न तरह के बीजों का नमूना संग्रहण बीज की दुकानों से शुरू कर दिया गया है. जिन दुकानों के बीजों की […]

भभुआ : जिले में चालू रबी फसलों की बुआई के लिये बाजार में बिकनेवाले बीजों का नमूना जांच के लिये पटना के प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. जिसे लेकर कृषि विभाग ने रबी फसल के विभिन्न तरह के बीजों का नमूना संग्रहण बीज की दुकानों से शुरू कर दिया गया है. जिन दुकानों के बीजों की गुणवत्ता खराब पाई जायेगी, उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

जिले में धान की कटाई शुरू हो गयी है. धान के खेत खाली होते ही किसान रबी फसल की बुआई शुरू कर देंगे. गौरतलब है कि रबी की विभिन्न फसलों गेहूं, चना, सरसों, तीसी, मंसूर, मटर आदि के बीज अधिकांश किसानों द्वारा बाजार में बीज बेचनेवाले दुकानों से खरीदते हैं. जबकि कुछ फसलों के बीज सरकारी स्तर से किसानों को एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाते हैं.
इधर, कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रबी फसल की बुआई मौसम को देखते हुए खुले बाजार से बेचे जानेवाले बीजों के नमूने की जांच के लिये पटना प्रयोगशाला को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिसे लेकर विभिन्न फसलों के बीजों के नमूने जिले के विभिन्न बीज विक्रेताओं के यहां से विभाग द्वारा लिये जा रहे हैं.
दुकानदार के पास भी रहेगा एक पैकेट
प्रयोगशाला जांच में अगर बीजों की गुणवत्ता खराब पायी जाती है तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीजों के नमूने के तीन सील बंद पैकेट बनाये जा रहे हैं. एक पैकेट जांच के लिये प्रयोगशाला को भेजा जायेगा.
दूसरा सील बंद पैकेट नमूना बीज के दुकानदार के पास रखा जायेगा. जबकि तीसरा सील बंद पैकेट विभाग अपने पास सुरक्षित रखेगा. अगर प्रयोगशाला जांच में बीजों की उत्पादकता क्षमता 85 प्रतिशत से कम पायी जायेगी तो उक्त बीज की गुणवत्ता खराब समझी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें