29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता रैली का मात्र कोरम किया गया पूरा

भभुआ : जिला मुख्यालय में गुरुवार को पोषण अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली का मात्र कोरम पूरा किया गया. लेकिन, यह रैली समाहरणालय गेट से कैमूर स्तंभ से घूम कर पुन: समाहरणालय लगभग पांच सौ मीटर की दूर तय कर पहुंच गयी. इस रैली को क्लक्टर कैमूर ने जिला समाहरणालय से हरी झंडी […]

भभुआ : जिला मुख्यालय में गुरुवार को पोषण अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली का मात्र कोरम पूरा किया गया. लेकिन, यह रैली समाहरणालय गेट से कैमूर स्तंभ से घूम कर पुन: समाहरणालय लगभग पांच सौ मीटर की दूर तय कर पहुंच गयी.

इस रैली को क्लक्टर कैमूर ने जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था, जिसका नेतृत्व डब्ल्यूओ रवि रंजन कर रहे थे. रवानगी के मौके पर आइसीडीएस डीपीओ रश्मि कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि, जिले में पूरे सितंबर माह को पोषण माह के रूप मनाये जाने का एलान किया गया है. इसको लेकर लोगों को कुपोषण के दुष्प्रभावों तथा पोषण के लाभ को लेकर जागरूक करने के लिये विभिन्न बाल विकास परियोजना सहित प्रखंड स्तर पर प्रभातफेरी, हाथ धुलाओ, पोषण मेला, बैठकें, रैली आदि जैसे कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं.
इधर, डीपीओ के अनुसार, गुरुवार को पोषण के प्रति लोगों को मुख्यालय में जागरूक करने के लिये जिले के विकास मित्रों की रैली को समाहरणालय से रवाना किया गया था. रैली को नगर के लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन, जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में निकली इस रैली को तो जिला प्रशासन ने रवाना तो कर दिया. लेकिन, रवानगी की मॉनीटरिंग नहीं करने का नतीजा था कि यह रैली मात्र तीन से चार सौ मीटर की दूरी तय कर कैमूर स्तंभ से घूम कर फिर वापस समाहरणालय पहुंच गयी, जहां विकास मित्रों के साथ जिला प्रशासन के साथ पोषण अभियान को लेकर बैठक की गयी. सवाल यह उठता है कि इस पथ पर जहां तक रैली निकाली गयी वहां तक यह पथ नगर के आम जनमानस से जुड़ा भी नहीं है.
विकास मित्रों को पोषण कार्यक्रमों की तस्वीर भेजने का निर्देश
गुरुवार को पोषण अभियान को लेकर विकास मित्रों की रैली निकाले जाने के बाद जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक की गयी. इसमें पोषण अभियान को लेकर विकास मित्रों को कई दिशा निर्देश जारी किये गये.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी रवि रजंन ने बताया कि पंचायत स्तर पर चल रहे पोषण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की तस्वीर भेजने के साथ मुख्य रूप से महादलित टोलों पर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश विकास मित्रों को दिया गया है.
विकास मित्र साबुन से हाथ धुलाई, सहजन के पत्तों से एनिमिया को भगाने, नेल कटर का प्रयोग करते हुए नाखून काटने, गली या चबूतरे की सफाई, नाली की सफाई, पौधारोपण, अमरूद या आंवला के फल से विटामिन सी की प्राप्ति आदि कार्यकलापों को प्रतिदिन लगभग 100 तस्वीरें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के मोबाइल पर व्हाटस एप पर भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें