23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के लिए पहुंचे मंत्री ने नाला निर्माण के लिए की छह लाख देने की घोषणा

चैनपुर : प्रभात खबर में छपी खबर का असर गुरुवार को जगरिया गांव में देखने को मिला, जहां जगरिया शेरपुर की गली में है जलजमाव, हलकान हैं मोहल्लेवासी. मंत्री के आश्वासन के बाद भी स्थिति में नहीं हुआ सुधार शीर्षक से प्रमुखता से छापने के बाद स्थानीय विधायक सह खनन एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद […]

चैनपुर : प्रभात खबर में छपी खबर का असर गुरुवार को जगरिया गांव में देखने को मिला, जहां जगरिया शेरपुर की गली में है जलजमाव, हलकान हैं मोहल्लेवासी. मंत्री के आश्वासन के बाद भी स्थिति में नहीं हुआ सुधार शीर्षक से प्रमुखता से छापने के बाद स्थानीय विधायक सह खनन एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद जागरिया पहुंचे. उन्होंने गली का निरीक्षण किया, जिसमें घुटने तक नाली का गंदा पानी जमा है और नाली का पानी घरों के आंगन तक पहुंच गया है.

गुरुवार को मंत्री के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोग इस गली की समस्या अपने विधायक को बताने लगे. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि जैसा की प्रभात खबर में इस गली की समस्या छपी थी, वैसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. गली में भरे पानी को देख उन्होंने कहा कि इस गली में 30 घर हैं, जिसमें अधिकतर दलित परिवार के हैं, जिन्हें इस गली से गुजरने में परेशानी होती है.
उन्होंने ग्रामीणों के बीच ही घोषणा करते हुए कहा कि इस गली में जमा पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए छह लाख रुपए वे तत्काल देते हैं और यदि आगे जरूरत पड़ी, तो और भी दिया जायेगा, लेकिन नरक बन चुकी इस गली की पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. जगरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर ने हमारे मुद्दे को प्रमुखता के साथ छापा, जिसके बाद यहां मंत्री आये और उनकी समस्याएं सुन उसके निदान की बात कही है. यदि प्रभात ख़बर हमारी समस्या को नहीं उठता, तो आज इसका निदान भी नहीं होता.
इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने प्रभात ख़बर की सराहना करते हुए जमीन से जुड़ा अख़बार बताया. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के जगरिया शेरपुर गांव वर्तमान समय में नाली की समस्या से पूरी तरह जूझ रहा है. मुहल्ले में गली व नाली का निर्माण तो हुआ, लेकिन नाली के पानी की निकासी को व्यवस्था नहीं की गयी, जिसके कारण मुहल्ले के लोग नाली के पानी मे चलने को मजबूर हैं.
वर्षों से नाली का गंदा पानी पप्पू सिंह के घर के बाउंड्री के अंदर से होकर उनके खेत मे बहता था. लेकिन, बाउंड्री में घर बन जाने के कारण नाली के पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. इससे गली में घुटने से भी अधिक गंदा पानी जमा हो गया है. काफी दिनों से जमा इस नाली के पानी में सड़न पैदा हो गया है, जिससे सड़ांध की बदबू से लोग काफी बेहाल हैं.
इस गली से पैदल ही नही अपितु साइकिल व मोटरसाइकिल का गुजरना भी मुश्किल है. मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन, तो इस गली से गुजर भी नहीं सकते, क्योंकि इंजन में पानी जाने का खतरा है. नरक बन चुकी इस गली से इंसान क्या जानवर भी नहीं गुजरना चाहेगा. लेकिन, इन सबके बीच इस गली में जिनका घर है वे नाली के गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं.
अब मंत्री के आश्वासन के बाद यहां के लोगों में उम्मीद जगी है. अब देखना यह है कि इस गली में नाले का निर्माण कब शुरू होता है. इस मौके पर लालजी पांडेय, अरुण पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, रमेश चौरसिया, कमलेश चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें