29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में अरमान की बैरक से दो मोबाइल बरामद

भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले में दर्जनभर रंगदारी व हत्या के मामले में आरोपी कुख्यात अपराधी अरमान खान भभुआ मंडलकारा से भागने की योजना बना रहा था. उसके भागने की योजना की जानकारी पुलिस को हो गयी. जिसके बाद एसपी ने काराधीक्षक को पत्र लिख अरमान के भागने की योजना की जानकारी देते हुए उस […]

भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले में दर्जनभर रंगदारी व हत्या के मामले में आरोपी कुख्यात अपराधी अरमान खान भभुआ मंडलकारा से भागने की योजना बना रहा था. उसके भागने की योजना की जानकारी पुलिस को हो गयी.

जिसके बाद एसपी ने काराधीक्षक को पत्र लिख अरमान के भागने की योजना की जानकारी देते हुए उस पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. एसपी के उक्त पत्र पर जब भभुआ मंडलकारा के अधीक्षक ने जेल के अंदर अरमान खान के वार्ड समेत अन्य वार्डों में छापेमारी की तो जेल के अंदर से दो मोबाइल व चार्जर बरामद किये गये.
एसपी दिलनवाज अहमद ने काराधीक्षक को लिखे गये पत्र में कहा की सूचना मिली है कि कुख्यात अपराधी अरमान खान कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की आंख में मिर्च का पाउडर झोंक कर सहयोगी पवन यादव के साथ जेल से फरार होने की योजना बना रहा है.
उसके निशाने पर भभुआ व चैनपुर के कुछ व्यवसायी हैं. जेल से भागने पर वह कुछ व्यवसायियों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में भभुआ मंडलकारा में बंद अरमान खान व पवन यादव पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.
एसपी से उक्त सूचना मिलने पर काराधीक्षक ने जब मंगलवार को मंडलकारा में अरमान खान के वार्ड समेत अन्य वार्डों में छापेमारी की तो अरमान के वार्ड से जहां एक मोबाइल बरामद किया तो अन्य वार्ड से भी एक मोबाइल बरामद किया गया. इसके अलावे मोबाइल का चार्जर भी तलाशी में मिला है.
वहीं एसपी द्वारा भभुआ एसडीपीओ व थानेदार को भी जेल में बंद अरमान एवं पवन यादव पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. अरमान का अपने क्षेत्र में बड़ा दबदबा है. व्यवसायी उससे खौफखाते हैं.
एसपी ने काराधीक्षक को पत्र लिख अरमान के जेल से भागने की योजना की दी थी जानकारी
एसपी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए काराधीक्षक ने अरमान की बैरक में की छापेमारी
एसपी ने अरमान के निशाने पर भभुआ व चैनपुर के व्यवसायियों के होने की बात कही
मुंबई से हुई थी गिरफ्तारी
अरमान खान कैमूर जिले में कुख्यात अपराध रहा है. 2009-10 में वह अपने सहयोगी सुनील यादव के साथ चैनपुर सहित जिले भर में दर्जनभर रंगदारी व हत्या की घटना को अंजाम दिया था. उक्त अपराधी उस समय कैमूर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. तत्कालीन एसपी उपेंद्र शर्मा ने मुंबई में छापेमारी कर अरमान खान की गिरफ्तारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें