समय सीमा में कागजात नहीं देने पर लाइसेंस प्रक्रिया हो सकती है निरस्त शस्त्र लाइसेंस के लंबित मामलों को लेकर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने जारी की सूचना भभुआ. जिला शस्त्र दंडाधिकारी के कार्यालय द्वारा शस्त्र लाइसेंस के लंबित मामलों को लेकर जारी सूचना के अनुसार अब तक 13 आवेदकों ने अपने आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं कराये हैं. वहीं, जिला दंडाधिकारी के स्तर से स्वीकृत किये गये 39 शस्त्र अभिलेखों में से 18 आवेदकों ने अपने सभी कागजात जमा कर दिये हैं, जिसके आधार पर उन्हें नयी विज्ञप्ति व यूएनआइ नंबर निर्गत किया जा चुका है. वहीं, अन्य आठ आवेदकों के दस्तावेज भी जमा हो चुके हैं, जिन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इधर, जिला शस्त्र दंडाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने के लिए शेष 13 आवेदकों को निर्धारित राशि का चलान, एक लाइसेंस पुस्तिका, अद्यतन शपथ पत्र तथा आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति कार्यालय में जमा करना होगा. कार्यालय की ओर से बताया गया है कि यदि संबंधित आवेदक निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक कागजात जमा नहीं करते हैं, तो उनके शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया बाधित या निरस्त मानी जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए आवेदक समाहरणालय की सामान्य शाखा में संपर्क कर सकते हैं. कागजात जमा नहीं करने वाले आवेदकों की सूची रिशांत प्रताप सिंह पिता रूद्र प्रताप सिंह, जहानाबाद, कुदरा चंद्रशेखर सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह, बडुरी, दुर्गावती अभय प्रताप सिंह पिता प्रदुमन सिंह, कुदरा देवेंद्र कुमार सिंह पिता स्व सुरेंद्र सिंह, जेवरी, दुर्गावती विजय कांत सिंह पिता स्व सुरेंद्र सिंह, जेवरी, दुर्गावती उमाशंकर सिंह पिता जगदीश सिंह, गोपीनाथपुर, दुर्गावती मनोज कुमार पांडेय पिता गिरीशनाथ पांडेय, भगवानपुर, जिगना, चांद अभय प्रताप सिंह पिता रंगबहादुर सिंह नायागांव, सोनहन धीरेंद्र कुमार चौबे पिता सुरेंद्र प्रसाद चौबे, बनके बहुअरा, कुढनी राजीव कुमार राय पिता स्व बब्बन राय, वार्ड 13, भभुआ अभिजीत कुमार पिता दिनेश सिंह राजेश कुमार पिता रामाधीन सिंह, निरंजनपुर, चैनपुर संजय कुमार पिता क्षलालजी सिंह, जहानाबाद, कुदरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

