36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में बेहतर काम करनेवाली महिलाओं को आज प्रभात खबर करेगा सम्मानित

भभुआ नगर : मंगलवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा हर साल की भांति इस साल समाज में बेहतर काम करनेवाली आठ महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. समाज में बेहतर काम करनेवाली महिलाओं को सम्मानित करनेवाले प्रभात खबर अपराजित कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर चुकी है. मंगलवार की शाम अपराजित कार्यक्रम में […]

भभुआ नगर : मंगलवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा हर साल की भांति इस साल समाज में बेहतर काम करनेवाली आठ महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. समाज में बेहतर काम करनेवाली महिलाओं को सम्मानित करनेवाले प्रभात खबर अपराजित कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर चुकी है.

मंगलवार की शाम अपराजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करने के बाद लोकप्रिय भोजपुरी गायक कल्पना अपनी आवाज की जादू से कार्यक्रम में चार चांद लगायेगी. कार्यक्रम का उद‍्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी दिलनवाज अहमद द्वारा शाम छह बजे किया जायेगा. रात 10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महिला व पुरुषों के बैठने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा इसका अलावे पानी की भी व्यवस्था दुरुस्त है.
प्रभात खबर के अपराजित सम्मान समारोह में लोक गायिका कल्पना पटवारी देंगी अपनी प्रस्तुति
कल्पना पटवारी बांधेंगी महफिल में समां
बिहार में बदलाव लाने वाली महिलाओं के नाम सजने वाली मंगलवार की सुरमयी शाम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खासकर युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. बॉलीवुड व लोक गायिका कल्पना पटवारी के गाये बेस्ट गीत व कई ऐसे मशहूर गाने हैं, जो श्रोताओं के जुबान पर चढ़ा हुआ है. शहर के जगजीवन स्टेडियम में समारोह के लिए भव्य स्टेज व पंडाल का निर्माण सहित पूरी तैयारी की जा चुकी है. दर्शकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
कार्यक्रम में आये महिला व पुरुषों को बैठने के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महिला पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंगलवार की शाम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ पुलिस तैनात रहेगी. स्टेडियम गेट के मुख्य दरवाजे पर भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
कार्यक्रम में ये हैं हमारे स्पांसर
प्रभात खबर कैमूर के अपराजित के मुख्य स्पांसर क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष आलोक सिंह हैं. इसके अलावे न्यू कामना ट्रैक्टर के मालिक तरुण सिंह, टारगेट एकेडमी एवं डीएवी स्कूल यदुपुर, शिवम राइस मिल बसनी, संतोष कुमार सिंह सदस्य बिहार विधान पर्षद रोहतास कैमूर स्थानीय प्राधिकार, संत लारेंज स्कूल, राजभारती हॉस्पिटल कुदरा, किंग्वे टेक्निकल इंस्टीच्यूट, राजर्षि शारीवाहन महाविद्यालय, स्वास्तिक हीरो एजेंसी, खुशी किग्स प्ले स्कूल मोहनिया कार्यक्रम के स्पांसर है.
सम्मानित होनेवाली महिलाएं
मोहनिया के शिवपुर कॉलोनी स्थित खुशी किड्स प्ले विद्यालय की डायरेक्टर रितु कुमारी
भभुआ सदर अस्पताल के एसएनसीयू की इंचार्ज जीएनएम ज्योति बाला सिंह
हॉकी महिला बिहार टीम का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुकीं व हॉकी प्रशिक्षक अंकिता कुमारी
चांद प्रखंड की किलनी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मीरा देवी
सामाजिक कार्यकर्ता व कैमूर कोकिला अनुराधा रस्तोगी
कल्पना कुमारी, वार्डेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भगवानपुर
मालती नगीना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ
डॉ तारा सिंह प्राचार्या शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय भभुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें