नुआंव : प्रखंड परिसर में रविवार की दोपहर खरीफ महाअभियान का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बेबी देवी, परियोजना निदेशक श्यामबिहारी सिंह व उपप्रमुख ऋषिकांत पांडे ने संयुक्त रूप से किया. किसानों को संबोधित करने से पहले विधायक ने किसानों को अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को रू-ब-रू करने को लेकर खुले मंच के तहत आमंत्रण किया.
Advertisement
वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान बन सकते हैं समृद्ध
नुआंव : प्रखंड परिसर में रविवार की दोपहर खरीफ महाअभियान का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अशोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बेबी देवी, परियोजना निदेशक श्यामबिहारी सिंह व उपप्रमुख ऋषिकांत पांडे ने संयुक्त रूप से किया. किसानों को संबोधित करने से पहले विधायक ने किसानों को अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों […]
मुशिया के किसान अक्षयवर सिंह ने कहा कि अच्छी फसल उपज करने के लिए कई बार खेतों की मिट्टी का सेंपल परीक्षण के लिए विभाग को भेजा गया. पर, अबतक रिपोर्ट नहीं मिली. जुझारपुर के किसान मुन्ना सिंह ने कहा कि रामगढ़ के बिस्कोमान भवन पर मिलने वाली इफको खाद नुआंव मुख्यालय में मिले. उप प्रमुख ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि धान की रोपनी के लिए अब तक बीज नहीं पहुंचे. पिछले वर्ष भी किसानों को वितरित किये गये गेहूं व चने के बीज नहीं अंकुरित हुए थे.
तब किसानों को संबोधित करते हुए विधायक अशोक ने कहा कि किसानों के दर्द को मैंने बहुत करीब से देखा है, इन हाथों ने अपने खेतों में दो बैलों की जोड़ी के साथ हल भी जोते हैं. फसलें भी काटी है. 2022 तक केंद्र व बिहार की सरकार मिल कर देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने जा रही है. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 82 हजार करोड़ रुपये किसानों पर खर्च करने जा रही केंद्र सरकार.
वही सरकारी कर्मियों की तरह 60 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर्ड होने पर मिलने वाले पेंशन की तर्ज पर अब सरकार किसानों को भी पेंशन देने जा रही है. जनप्रतिनिधियों से आग्रह है वैसे लोगों के फाॅर्म ऑनलाइन कराने में सहयोग करें. नुआंव के किसानों के खाद की किल्लत को लेकर इफको कंपनी के वरीय से बात हुई है. मुख्यालय में खाद पाने लिए आप लोग एक गोदाम का चयन करके दें.
कृषि वैज्ञानिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से खेती करें. जैसे पैडी ट्रांसप्लांटर व जियो टिलेज मशीन से धान की बुआई कर किसान अधिक फसल उपजा सकते हैं. किसान रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करें. इसके जगह हरी, जैविक व कंपोस्ट खाद का प्रयोग करें.
बीएओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अनुदान के लिए नहीं उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान काम करें. कार्यक्रम का संचालन बीएओ जितेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. महोत्सव में उप परियोजना निदेशक नवीन कुमार, किसान सलाहकार ज्ञानप्रकाश सिंह, रमेश्वर मिश्र, रोहित गौतम, रमाकांत, रामअवध, पैक्स अध्यक्ष नीरज पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, मुखिया प्रभावती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement