मोहनिया(शहर) : भले ही आज तरह तरह के कोर्स की तैयारी युवक अपने कैरियर को संवारने के लिए कर रहे हैं, लेकिन मोहनिया में कुछ अलग क्षेत्र का चयन कर एक दर्जन युवक अपना कैरियर संवारने को लेकर तीरंदाजी सीख रहे हैं, जिसमें उनके माता पिता भी सपोर्ट कर रहे हैं.
Advertisement
कैरियर संवारने को लेकर तीरंदाजी सीख रहे हैं युवा
मोहनिया(शहर) : भले ही आज तरह तरह के कोर्स की तैयारी युवक अपने कैरियर को संवारने के लिए कर रहे हैं, लेकिन मोहनिया में कुछ अलग क्षेत्र का चयन कर एक दर्जन युवक अपना कैरियर संवारने को लेकर तीरंदाजी सीख रहे हैं, जिसमें उनके माता पिता भी सपोर्ट कर रहे हैं. स्थानीय शहर के वार्ड […]
स्थानीय शहर के वार्ड 15 में युवा अपने कैरियर को तीरंदाजी से सवार रहे हैं. मोहनिया में फ़िलहाल एक दर्जन युवक तीरंदाजी के क्षेत्र में कैरियर बना रहे हैं. इसके साथ कंपीटीशन की तैयारी भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मोहनिया वार्ड 15 में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमें गाजीपुर के निवासी धरती कुमार मौर्या द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसमें करीब एक दर्जन युवक सुबह-शाम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.
जिसमें विनय, ध्रुव, विकास, यश, दीपाली सहित कई लोग नियम के अनुसार सुबह एवं शाम में पहुंच अभ्यास करते हैं. जहां काफी महंगे महंगे धनुष प्रशिक्षण केंद्र में रखे गये हैं. तीरंदाजी कोच धरती सिंह मौर्य ने बताया कि यह खेल ओलिंपिक में खेला जाने वाला व्यक्तिगत स्पर्धा का खेल है.
इस खेल को सीखने के लिए सात वर्ष से 20 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. संस्था में खिलाड़ियों को बेसिक लेवल से तैयार कर जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जिताने के लिये तैयार किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रारंभ करने से शहर में एक नये खेल का आगमन हुआ है, जिसमें शहर के बालक-बालिकाओं का रुझान इस खेल में लग रहा है. संस्था के तीरंदाज इन दिनों कठिन अभ्यास कर रहे हैं. खिलाड़ियों का अभ्यास देख कर यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं रहेगा, जब शहर से बेहतरीन तीरंदाज निकलेंगे और तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन कर अपने भविष्य को उज्वल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement