भभुआ सदर : रविवार की दोपहर कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के बाहर स्थित एक तालाब में गिरने से एक 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत किशोर दुमदुमा गांव निवासी चंद्रशेखर राय का बेटा नंदकिशोर राय बताया जाता है और वह मिर्गी रोग से पीड़ित था.
BREAKING NEWS
दुमदुमा में तालाब में डूब कर किशोर की मौत
भभुआ सदर : रविवार की दोपहर कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के बाहर स्थित एक तालाब में गिरने से एक 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत किशोर दुमदुमा गांव निवासी चंद्रशेखर राय का बेटा नंदकिशोर राय बताया जाता है और वह मिर्गी रोग से पीड़ित था. घटना के संबंध में पता […]
घटना के संबंध में पता चला है कि किशोर उक्त रास्ते से होकर रविवार की दोपहर 12 बजे अपने गांव आ रहा था. इसी दौरान तालाब के समीप आते ही वह घबराने लगा और दौरा आने की वजह से उसी हालत में वह तालाब में जा गिरा और बाहर नहीं आ सका. दोपहर में धूप और गर्मी की वजह से इस हादसे की जानकारी उसके परिजनों और उधर से आ जा रहे ग्रामीणों को नहीं हुई.
हालांकि, दोपहर बाद इस घटना की जानकारी होने के बाद डूबे किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया. लेकिन, तब तक किशोर ने दम तोड़ दिया था. हादसे की जानकारी पर कुढ़नी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement