भभुआ सदर : शुक्रवार को चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सफलता हासिल करते हुए एक शातिर बदमाश को दो जिंदा देशी बम के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिंदा सुतली बम के साथ धराया बदमाश चैनपुर थाने के करजी गांव के निवासी राम दयाल राम का बेटा राम बदन राम बताया जाता है.
एसपी दिलनवाज अहमद ने देशी बम के साथ धराये बदमाश के संबंध में बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि चैनपुर क्षेत्र में एक बदमाश हथियार और बम लेकर घूम रहा है और लोगों को हथियार व बम दिखा कर डराने धमकाने का प्रयास कर रहा है.
इस सूचना पर शुक्रवार को चैनपुर थानेदार राम कल्याण यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त बदमाश के घर पर छापा मारा गया, तो उसके घर के छत पर रखे दो देशी जिंदा बम पुलिस ने बरामद किये.
इस दौरान आरोपित बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार करने के बाद धराये आरोपित को एसपी के समक्ष पेश किया गया. जहां उससे विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी.
चैनपुर थानेदार राम कल्याण यादव का कहना था कि देशी बम के साथ पकड़ाया बदमाश पूर्व में भी भैस चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है. शुक्रवार को धराये बदमाश का सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
