शौच के लिये गये मजदूर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

नीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित डड़वा मुहल्ले में शौच के लिये गये एक मजदूर की शुक्रवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी.
#पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित डड़वा मुहल्ले में शौच के लिये गये एक मजदूर की शुक्रवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक की पहचान रोहतास जिला के दरिगांव निवासी स्वर्गीय जइम मुसहर के 30 वर्षीय पुत्र डब्लू मुसहर के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, डड़वा मुहल्ले में एक निजी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें गड्ढा खोदने का काम डब्लू मुसहर द्वारा किया जा रहा था. शुक्रवार की देर शाम डब्लू अपने साथियों से शौच जाने की बात कहकर बाहर गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद चारों तरफ खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. जब पानी भरे गड्ढे में देखा गया, तो उसमें उसका शव तैरता हुआ मिला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इधर कयास लगाया जा रहा है कि शौच के लिये गये मजदूर का पैर फिसल गया होगा, जिससे वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में मोहनिया प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि करीब तीन बजे फोन के माध्यम से सूचना मिली थी. इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










