18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी, तीन पर प्राथमिकी व जुर्माना

मीटर बाईपास कर की जा रही थी बिजली चोरी, विभाग की कार्रवाई

मीटर बाईपास कर की जा रही थी बिजली चोरी, विभाग की कार्रवाई मोहनिया. बिजली चोरी के विरुद्ध विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुसौली के कनीय विद्युत अभियंता मो जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्रवाई की. इसमें तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी दल में कुदरा के सहायक विद्युत अभियंता फतिंगन, भभुआ के सहायक विद्युत अभियंता राजमुन्नी कुमारी, तकनीकी कोटि के कर्मी अर्जुन सिंह व कनीय सारणी पुरुष राधेश्याम गुप्ता शामिल थे. छापेमारी के दौरान अलग-अलग समय पर तीन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की गयी, जहां मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया. जांच के क्रम में मोहनिया के सरेया गांव निवासी सरदार सिंह के घरेलू परिसर में 971 वाट विद्युत भार की चोरी पायी गयी, जिस मामले में 24,482 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी गांव के बिसुनधारी सिंह के यहां 980 वाट विद्युत भार की चोरी पायी गयी, जिससे 16,523 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं मामरेजपुर केवढ़ी गांव निवासी नरायण पासवान के घर 971 वाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी, जिसमें बकाया राशि सहित 51,231 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. तीनों मामलों में मीटर बाईपास में प्रयुक्त पीवीसी तार को आंशिक रूप से काटते हुए विद्युत मीटर को जब्त कर मोहनिया थाना को सुपुर्द किया गया. विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel