21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेस्टर का अपहर्ता 50 हजार का इनामी नक्सली हरि यादव गिरफ्तार

भभुआ : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फॉरेस्टर के अपहर्ता 50 हजार के इनामी नक्सली हरि यादव को गुरुवार को अधौरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हरि यादव की जुलाई 2018 में चर्चित वन विभाग के फॉरेस्टर सुरेश रजक के अपहरण सहित एक दर्जन हत्या व लूट के […]

भभुआ : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फॉरेस्टर के अपहर्ता 50 हजार के इनामी नक्सली हरि यादव को गुरुवार को अधौरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हरि यादव की जुलाई 2018 में चर्चित वन विभाग के फॉरेस्टर सुरेश रजक के अपहरण सहित एक दर्जन हत्या व लूट के मामलों में वर्षों से तलाश थी.

कैमूर पहाड़ी पर नक्सली संगठन के समाप्त होने पर हरि यादव कुख्यात अपराधी बन गया और पहाड़ी क्षेत्र में अपहरण कर फिरौती वसूलने का काम कर रहा था. कैमूर पहाड़ी पर रहने के कारण वह 15 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हरि यादव रोहतास व कैमूर पुलिस के लिए 15 वर्षों से चैलेंज बना हुआ था. सरकार ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. हरि यादव की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान राजीव रंजन के नेतृत्व में एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद, डीआइयू प्रभारी संतोष कुमार, भभुआ थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार की एक टीम गठित की गयी थी.
हरि यादव के हैदराबाद में काम करने की सूचना पर टीम ने हैदराबाद, सासाराम सहित कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद आखिरकार उसे अधौरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
हरि यादव पर फिरौती के लिए अपहरण के आधा दर्जन मामले कैमूर व रोहतास में दर्ज हैं. इसके अलावे आधा दर्जन ऐसे भी अपहरण के मामले में हैं, जिसे अपहृत व्यक्तियों द्वारा उसके भय से थाने में दर्ज नहीं कराया गया.
यहीं नहीं रोहतास में भी वह करीब एक दर्जन नक्सली घटना, हत्या व लूट के मामलों में आरोपित है. कैमूर पहाड़ी पर नक्सली संगठनों के समाप्त होने के बाद हरि यादव ने अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिरौती के लिए अपहरण को अपना मुख्य धंधा बना लिया.
अधौरा पहाड़ी पर दुर्गम जंगल में रहने के कारण उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. कैमूर जिले में 14 जुलाई 2018 को उसने वन विभाग के फॉरेस्टर सुरेश रजक का चेकपोस्ट से अपहरण कर लिया था और लगभग एक सप्ताह बाद चार लाख रुपये फरौती लेने के बाद छोड़ा था. इसके अलावे वह शिक्षक, डीलर व व्यवसायी का अपहरण कर चुका है.
पुलिस के लिए सिरदर्द बने हरि यादव की गिरफ्तारी के बाद कैमूर पुलिस ने राहत की सांस ली है. हरि यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर रोहतास पुलिस व वहां के एएसपी अभियान भी अपने यहां के मामलों में पूछताछ के लिए आये हुए थे. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हरि यादव की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
आरोपित आधा दर्जन लोगों का फिरौती के लिए कर चुका है अपहरण
हत्या, अपहरण, लूट समेत कई संगीन मामलों में 15 वर्षों से पुलिस को थी तलाश
कैमूर व रोहतास में पुलिस के लिए बना हुआ था सिरदर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें