मदनपुर : शिक्षा विभाग छात्रों को पाठ्यपुस्तक की राशि के साथ अब लेखन सामग्री की भी राशि देगी इसके लिए विद्यालयों को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. अप्रैल से शुरू हुए नये सत्र से छात्रों को दी जानेवाली राशि भी पहले से बढ़ा दी गयी है.
Advertisement
पुस्तक राशि के लिए किसी भी शर्त को पूरा करना जरूरी नहीं
मदनपुर : शिक्षा विभाग छात्रों को पाठ्यपुस्तक की राशि के साथ अब लेखन सामग्री की भी राशि देगी इसके लिए विद्यालयों को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. अप्रैल से शुरू हुए नये सत्र से छात्रों को दी जानेवाली राशि भी पहले से बढ़ा दी गयी है. सत्र 2019 के लिए एक से पांच […]
सत्र 2019 के लिए एक से पांच तक के छात्रों को 250 रुपये की राशि दी जायेगी, जबकि कक्षा छह से आठ के छात्रों को 400 दी जायेगी. पिछले वर्ष की तुलना में यह बढ़ी हुई राशि छात्रों के लेखन सामग्री की राशि के रूप में मानी जायेगी.
पुस्तक राशि को लेकर विभाग ने कई अन्य परिवर्तन किये हैं .अब छात्रों के लिए किसी उपस्थिति की शर्त को पूरा करने की जरूरत नहीं है. अगर छात्र नामांकन के बाद एक दिन भी विद्यालय आता है तो उसे यह राशि दी जायेगी. विद्यालयों को एक में नामांकन पाने वाले बच्चों को खाता खुलवा कर राशि खाते में भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
वही कक्षा दो से आठ तक के छात्रों को अप्रैल माह में ही राशि भेजने को कहा गया है. समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड साधनसेवी संकुल समन्वयक को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दे दिया है. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि सिर्फ सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को ही नहीं मिलेगी, बल्कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खाते में भी यह राशि भेजी जायेगी.
शिक्षकों को देना होगा छात्रों के पास पुस्तक होने का प्रमाणपत्र
पुस्तक के पखवारा के बाद सभी शिक्षकों को अपने वर्ग के छात्रों के पास पुस्तक उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र देना होगा. एक दिन विद्यालय आने वाले छात्र के संदर्भ में भी यह प्रमाणित करना होगा. यह प्रमाण पत्र शिक्षक समन्वयक को, समन्वयक बीईओ को और बीईओ जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह प्रमाण पत्र देंगे.
15 से 30 अप्रैल तक पुस्तक क्रय पखवारा
शिक्षा विभाग 15 से 30 अप्रैल तक पुस्तक क्रय पखवारा मनाया जायेगा. विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना है कि इसके पहले छात्रों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाये. साथ ही छात्रों को पुस्तक खरीदने के लिए भी प्रेरित करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement