30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ : फायरिंग में दो की मौत के बाद उपद्रव, राइस मिल को फूंका

कैमूर के सोनहन के बड़का कीर में विवाद ने लिया हिंसक रूप भभुआ कार्यालय : कैमूर के सोनहन के बड़का कीर गांव में शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद में एक तरफ से हुई गोलीबारी में सात लोगों को गोली लगी, जिनमें से दो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने […]

कैमूर के सोनहन के बड़का कीर में विवाद ने लिया हिंसक रूप

भभुआ कार्यालय : कैमूर के सोनहन के बड़का कीर गांव में शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद में एक तरफ से हुई गोलीबारी में सात लोगों को गोली लगी, जिनमें से दो की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित छेदी साह व बिंदा साह के घर पर हमला बोल दिया. लोगों ने छेदी साह की राइस मिल को आग के हवाले कर दिया. वहां खड़ी तीन बाइकें, दो ट्रैक्टरों, एक जीप व एक कार को भी फूंक दिया.

इसके अलावा छेदी साह के घर के सामने स्थित एक कंप्यूटर व किराने की दुकान में तोड़फोड़ की और सामान लूट लिये. इधर घटना की सूचना मिलने पर पहले थानेदार व एसडीपीओ अजय प्रसाद पहुंचे, लेकिन लोगों का आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया. मौके पर एसपी भी पहुंचे और आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए गांववालों से बचाया. इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि इस घटना में विजय खरवार ने गांव में ही दम तोड़ दिया था तथा मुन्ना चौधरी की भभुआ सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी.

कई वाहन जलाये, दुकानों में की लूटपाट

19 लोगों पर प्राथमिकी, 13 िगरफ्तार

इस मामले में मृत मुन्ना चौधरी की मां उषा देवी के बयान पर 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद 19 लोगों में से 13 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य छह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुिलस के अनुसार गांव में तनाव बना हुआ है.

बदले की भावना बनी विवाद की मूल वजह

पूरे विवाद की मूल वजह बदले की भावना है. गौरतलब है कि नौ मार्च को वशिष्ठ साह के बेटे दिनेश साह की बरात बड़का कीर से हरला गांव में गयी थी. उस बरात में आरोपित बिंदा साह का बेटा पंकज भी गया था.

द्वार पूजा के दौरान नाचने के क्रम में छेड़खानी के आरोप पर लड़की पक्ष की ओर से लड़की के भाई भोला व उसके बड़े बहनोई ने पंकज को पीट दिया. इससे गुस्साया पंकज वापस अपने गांव बड़का कीर लौट आया. इसके बाद उसने बदला लेने की ठानी. शुक्रवार को हरला से लड़की का भाई भोला कलेवा लेकर बड़का कीर आया. इस दौरान पंकज ने अपने भाई नीरज के साथ मिल कर भोला की पिटाई कर दी.

गांव के बाहर से आये रिश्तेदार के पीटे जाने से नाराज लोग शुक्रवार की शाम पंकज के घर पहुंचे व हंगामा करने लगे. हालांकि उस वक्त किसी तरह मामला शांत हो गया, पर शनिवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में ठन गयी. देखते ही देखते पंकज व नीरज के पिता छेदी व बिंदा साह का पूरा परिवार एक तरफ व एक गांव के कुछ लोग एक तरफ हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें