भभुआ सदर : कैमूर जिले की पुलिस ने एक युवती और महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले पर मंगलवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछीला थाने के एक गांव में एक 17 वर्षीय युवती को उसके ही चाचा द्वारा शादी का प्रलोभन देते हुए उसके साथ पांच सालों से दुष्कर्म करता आ रहा था.
Advertisement
दुष्कर्म के मामलों के दो आरोपित गिरफ्तार
भभुआ सदर : कैमूर जिले की पुलिस ने एक युवती और महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले पर मंगलवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछीला थाने के एक गांव में एक 17 वर्षीय युवती को उसके […]
लेकिन, जब युवती गर्भवती हो गयी, तो उसने उससे अपने संबंध होने से इन्कार करने लगा. आरोपित ने युवती के घरवालों से भी उसके चरित्रहीन होने की बात बता कर युवती को घर से निकलवा चुका था.
इधर,जब युवती से उसने शादी से इन्कार कर दिया, तो पीड़ित युवती सोमवार को कुछीला थाने पहुंची और आरोपित चाचा और महाराज कुमार प्रकाश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. कुछीला थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित महाराज कुमार प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.
उधर, दुष्कर्म के दूसरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पिछले आठ मार्च को भभुआ थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली रही महिला के साथ एक युवक द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिल कर दुष्कर्म किया गया था. महिला के घरवाले किसी शादी समारोह में गये हुए थे.
इस मामले के आरोपित बनाये गये सुनील कुमार भारती को महिला थानाध्यक्ष इंदु कुमारी द्वारा पकड़ लिया गया है और दुष्कर्म के मामले में संलिप्त पाये जाने पर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement