Advertisement
शौचालय प्रोत्साहन राशि के लिए लाभुक लगा रहे चक्कर
चांद : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के तहत हर घर में शौचालय बनवाने का लक्ष्य था. इसके लिए सरकार द्वारा सघन प्रयास कर लोगों को उनके घरों में शौचालय का निर्माण कराया. लोगों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. परंतु, प्रोत्साहन राशि अभी सबके खाते में नहीं जा पायी […]
चांद : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के तहत हर घर में शौचालय बनवाने का लक्ष्य था. इसके लिए सरकार द्वारा सघन प्रयास कर लोगों को उनके घरों में शौचालय का निर्माण कराया. लोगों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. परंतु, प्रोत्साहन राशि अभी सबके खाते में नहीं जा पायी है. इसके कारण लाभुक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
कुछ लाभुकों को शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि दूसरे के खाते में चले जाने से काफी परेशान हैं. लाभुक बार-बार प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी बैंक और ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं.
अधिकारियों द्वारा लाभुकों को आश्वासन दिया जाता रहा. लेकिन, राशि उनके खाते में अभी तक नहीं पहुंच सकी. लाभुक विजय यादव ने बताया कि कई बार आवेदन बीडीओ और बैंक को दिया गया. लेकिन, सिर्फ आश्वासन मिला. रुपये कर्ज लेकर शौचालय बनवाये थे. अभी राशि नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में चांद बीडीओ रविरंजन ने बताया कि इस तरह के चार-पांच मामले प्राप्त हुए हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए डीडीसी को पत्र लिख कर जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement